विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर आरक्षण पर क़वायद में लगी भूपेश सरकार की कोशिश को पूर्व चुनाव आयुक्त गणेश शंकर मिश्रा ने बताया आचार संहिता का स्पष्ट और गंभीर उल्लंघन
भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और पूर्व आईएएस और राज्य सहकारी निर्वाचन आयुक्त रहे गणेश शंकर मिश्रा ने छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा विशेष सत्र बुलाने और अनुपूरक बजट प्रस्तुत करने को बताया भानुप्रतापुर चुनाव को प्रभावित करने का षड्यंत्र।
मिश्रा ने कहा जब आरक्षण संबंधी उच्च न्यायालय का फ़ैसला 19 सितंबर को आया तो सरकार अचानक अभी ही क्यों जाग रही है। सत्र पहले ही बुला लिया जाना था अथवा, परिणाम आने के बाद बुलाना था।
उन्होंने भूपेस्ज बघेल सरकार पर हमला बोलते हुए कहा की यह आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन है और ऐसा करके भूपेश बघेल हाथ से निकल चुके भानुप्रतापपुर विधानसभा को साधने की साज़िशपूर्ण कोशिश कर रही है, लेकिन जानता इन हरकतों को समझती है और भानुप्रतापुर चुनाव में बघेल के ख़िलाफ़ वोट कर छत्तीसगढ़ से कांग्रेस को उखाड़ फेंकने का आग़ाज़ करनेवाली है।