बाइक को तीन पहिया रिक्शा बनाकर समान ढोने वालों पर गिरी गाज,615 ऑटो चालकों के कटे चालान
रायपुर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए सोमवार को यातायात पुलिस ने नियम तोड़ने वालों पर चालानी कार्रवाई की। पुलिस ने ऐसे दोपहिया वाहनों पर भी कार्रवाई की, जो गाड़ी को मॉडिफाई कराके उसका लंबे समय से माल ढोने में इस्तेमाल कर रहे थे। दोपहिया वाहनों में इस तरह के मॉडिफिकेशन से दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है।
वहीं ट्रैफिक पुलिस ने अलग-अलग जगहों से मॉडिफाई कराए हुए 55 दोपहिया वाहन जब्त किए हैं। चालक बाइक को यातायात पुलिस ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले ऑटो चालकों पर भी कार्रवाई की है। सवारियों को उतारने-चढ़ाने के लिए सड़क पर कहीं भी अचानक ऑटो रोक देने से पीछे से आ रही गाड़ियों के टकराने की आशंका होती है, वहीं सड़क पर जाम भी लगता है। मनमाने तरीके से ऑटो चलाने वालों पर कार्रवाई की गई है।
ट्रैफिक पुलिस ने बिना फिटनेस परमिट वाहन चलाने, नो पार्किंग पर वाहन खड़ा करने और जरूरी कागजात के बिना गाड़ी चलाने वालों पर भी कार्रवाई की है। इस तरह के 615 ऑटो और ई- रिक्शा पर करवाई की गई है। कई ऑटो चालकों, ई-रिक्शा चालकों के साथ-साथ दोपहिया वाहन चालकों के पास गाड़ी और लाइसेंस से संबंधित कागजात नदारद दिखे। वहीं कई गाड़ियों की रफ्तार भीड़भीड़ वाली जगहों पर तय सीमा से ज्यादा थी, उन पर भी चालानी कार्रवाई कर समझाइश दी गई है।
ट्रैफिक पुलिस ने सभी ऑटो और ई-रिक्शा चालकों से अपील की है कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करें, साथ ही सवारियों से अधिक किराया वसूल नहीं करें। उन्होंने ऑटो चालकों से कहा कि वे लिमिटेड सवारी के साथ वाहन चलाएं और अपने सभी जरूरी पेपर साथ रखें। ट्रैफिक जाम की ज्यादातर परेशानी रेलवे स्टेशन रोड, पचपेड़ी नाका, टाटीबंध, मालवीय रोड और एमजी रोड पर दिखती है। यहां यातायात सुधारने पर ट्रैफिक पुलिस का ज्यादा फोकस है।