कोरोना का टीका लगवाने के बाद मौत के लिए सरकार जिम्मेदार नहीं
कोरोना वैक्सीन के कारण हुई लोगों की मौत के लिए सरकार जिम्मेदार नहीं है. सुप्रीम कोर्ट में सरकार की ओर से यह जवाब दाखिल किया गया है. सुप्रीम कोर्ट में दायर अपने हलफनामे में केंद्र सरकार ने कहा है कि कोरोना वैक्सीनेशन ड्राइव के दौरान जिन लोगों की मौत हुई उनके परिजनों से सरकार पूरी हमदर्दी रखती है लेकिन उनकी मौत के लिए सरकार को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता.
गौरतलब है कि कोरोना के बढ़ते प्रभाव के बीच जब सरकार की ओर से वैक्सीनेशन ड्राइव की शुरुआत की गई थी, उस समय बड़ी संख्या में लोगों को वैक्सीन की खुराक दी गई थी. वहीं, वैक्सीनेशन के बाद कुछ लोगों की मौत भी हो गई थी. उन मौते के लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी.