राज्योत्सव : त्रिपुरा दल
रायपुर, – त्रिपुरा राज्य के 15 प्रतिभागी रायपुर विवेकानंद एयरपोर्ट से लौटते हुए दल के सदस्य श्री देवाशीष कहा कि “यहां चीला और फरा खाने का मौका मिला अब बढ़ सुघ्घर लगा”।
उन्होंने इस आयोजन के लिए राज्य सरकार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए रायपुर बाय-बाय और छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया कहते हुए विदा हुए।