आ गया दुनिया का सुपरफास्ट चार्जिंग वाला फोन, सिर्फ 9 मिनट में होगा फुल चार्ज

Redmi Note 12 Series की मार्केट में एंट्री हो गई है। कंपनी की नई सीरीज में Redmi Note 12, Note 12 Pro और Note 12 Pro+ शामिल हैं। इन हैंडसेट्स के अलावा कंपनी ने रेडमी नोट 12 प्रो एक्सप्लोरर एडिशन (Redmi Note 12 Pro Explorer Edition) और रेडमी नोट 12 ट्रेंड एडिशन को भी लॉन्च किया है। रेडमी के ये नए फोन 12जीबी तक की रैम और 210W तक की फास्ट चार्जिंग के साथ आते हैं। कंपनी का दावा है कि यह चार्जिंग टेक्नोलॉजी फोन को 9 मिनट में फुल चार्ज कर देती है। इसके अलावा इन फोन में 200MP तक के प्राइमरी कैमरा भी दिया गया है।

कंपनी ने इस सीरीज को अभी चीन में लॉन्च किया है। चीन में रेडमी नोट 12 की शुरुआती कीमत 1199 युआन (करीब 13,600 रुपये) और नोट 12 प्रो की शुरुआती कीमत 1699 युआन (करीब 19,300 रुपये) है। वहीं, रेडमी नोट 12 प्रो+ की कीमत 2099 युआन (करीब 23 हजार रुपये) के शुरू होती है। वहीं, रेडमी नोट 12 प्रो एक्सप्लोरर और ट्रेंड एडिशन 8जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज के सिंगल वेरिएंट में आते हैं। इनकी कीमत क्रमश: 2399 युआन (करीब 27 हजार रुपये) और 2599 युआन (करीब 29,500 रुपये) है। आइए जानते हैं डीटेल।

रेडमी नोट 12 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशन
फोन में कंपनी 1080×2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.67 इंच का फुल एचडी सैमसंग डिस्प्ले दे रही है। फोन में ऑफर किया जाने वाला यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और 240Hz के टच सैंप्लिंग रेट के साथ आता है। 8जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में स्नैपड्रैगन 4 जेन 1 प्रोसेसर लगा है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में दो कैमरे दिए गए हैं। इनमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है। 512जीबी तक के माइक्रो एसडी कार्ड को सपोर्ट कराने वाले इस फोन में 5000mAh की बैटरी लगी है, जो 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। 

रेडमी नोट 12 प्रो के फीचर और स्पेसिफिकेशन
रेडमी का यह फोन 1080×2400 पिक्सल रेजॉलूशन वाले 6.67 इंच का फुल एचडी+ OLED डिस्प्ले के साथ आता है। फोन में मिलने वाला यह डिस्प्ले HDR10+ के साथ 120Hz के रिफ्रेश रेट और 240Hz के टच सैंप्लिंग रेट को सपोर्ट करता है। फोन को कंपनी ने 12जीबी तक की LPDDR4x रैम और 256जीबी तक के UFS 2.2 स्टोरेज के साथ लॉन्च किया है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1080 चिपसेट दिया गया है। फोन के रियर में कंपनी 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर ऑफर कर रही है। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है। यह फोन 5000mAh की बैटरी से लैस है, जो 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

रेडमी नोट 12 प्रो+ के फीचर और स्पेसिफिकेशन
इस फोन में 120Hz के रिफ्रेश रेट और 240Hz के टच सैंप्लिंग रेट के साथ 6.67 इंच का फुल एचडी OLED डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 900 निट्स का है और इसमें HDR10+ के साथ डॉल्बी विजन भी दिया गया है। 12जीबी तक की LPDDR4x रैम वाले इस फोन में भी मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1080 चिपसेट लगा है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में कंपनी 200 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दे रही है। इसके अलावा यहां एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल है। सेल्फी के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर किया जा रहा है।

  रेडमी नोट 12 प्रो+ 5000mAh की बैटरी के साथ आता है। यह बैटरी 120 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 210 वॉट की फास्ट चार्जिंग कंपनी रेडमी नोट 12 एक्सप्लोरर एडिशन में ऑफर कर रही है। इस फोन में दी गई बैटरी 4300mAh की है। कंपनी का दावा है कि यह टेक्नोलॉजी फोन की बैटरी को 9 मिनट में 0 से 100% तक चार्ज कर देती है। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button