इंडियन आर्मी ऑर्डनेंस कॉर्प्स में ग्रेजुएट युवाओं के लिए वैकेंसी, यूं करें आवेदन
नई दिल्ली. रक्षा मंत्रालय के तहत आने वाले आर्मी ऑर्डनेंस डिपो और यूनिटों में मैटिरियल असिस्टेंट के पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं। कुल 419 वैकेंसी निकाली गई हैं। इनमें 171 पद अनारक्षित हैं। 42 पद ईडब्यूएस, 113 ओबीसी, 62 एससी और 31 एसटी के लिए आरक्षित हैं। इस भर्ती के लिए www.aocrecruitment.gov.in पर जाकर आवेदन किया जा सकता है।
यूनिटवाइज वैकेंसी
रीजन राज्य वैकेंसी
पूर्वी असम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर- 10
पश्चिम दिल्ली, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा- 120
उत्तरी जम्मू और कश्मीर, लद्दाख- 23
दक्षिणी महाराष्ट्र, तेलंगाना, तमिलनाडु 32
दक्षिण पश्चिमी राजस्थान, गुजरात 23
मध्य पश्चिम मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड 185
मध्य पूर्व पश्चिम बंगाल, झारखंड, सिक्किम 26
शैक्षणिक योग्यता – किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन या मैटिरियल मैनेजमेंट या इंजीनियरिंग में डिप्लोमा ।
आयु सीमा – 18 वर्ष से 27 वर्ष। एससी व एसटी वर्ग के युवाओं को अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष एवं ओबीसी को तीन वर्ष की छूट मिलेगी।
वेतनमान – लेवल-5, , 29,200/- से 92,300 रुपये
चयन फिजिकल टेस्ट और लिखित परीक्षा के आधार होगा।
आवेदन के समय उम्मीदवारों के डॉक्यूमेंट करने होंगे अपलोड
– आईडी प्रूफ (आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट केवल 50 केबी तक के साइज का)
– नई पासपोर्ट आकार की फोटो जो तीन माह से ज्यादा पुरानी न हो।
– 10वीं, ग्रेजुएशन का सर्टिफिकेट। (सिर्फ पीडीएफ फॉर्मेट में, प्रत्येक का साइज 200 केबी तक का ही हो)