भारतवंशी ऋषि सुनक का ब्रिटेन का PM बनना लगभग तय, रेस से पीछे हटे बोरिस की तारीफ की
नई दिल्ली. ब्रिटेन के नए पीएम पद के लिए रोज नए और रोचक घटनाक्रम सामने आ रहे हैं। पहले जहां विदेश से छुट्टियां जल्दी खत्म कर वतन लौटे बोरिस जॉनसन के बारे में चर्चाएं थी कि वो भारतवंशी ऋषि सुनक को रेस से पीछे हटने के लिए कह रहे हैं। अब उन्होंने खुद ही अपना नाम वापस ले लिया है। सुनक ने बोरिस की तारीफ की है।.
भारतीय मूल के ऋषि सुनक अब कंजर्वेटिव पार्टी की दौड़ में लिज ट्रस को प्रधान मंत्री के रूप में बदलने की दौड़ में सबसे आगे हैं क्योंकि उन्हें 100 से अधिक टोरी सांसदों का सार्वजनिक समर्थन मिल चुका है, जबकि पूर्व प्रधान मंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा कि वह पीएम की रेस से अपना नाम वापस ले रहे हैं।
बोरिस जॉनसन ने जोर देकर कहा कि उनके पास 102 सांसदों का समर्थन है, लेकिन उनके लिए “यह सही समय नहीं है”। इसी के साथ अब ब्रिटेन में पीएम पद के लिए ऋषि सुनक और पेनी मोर्डौंट के बीच तय टक्कर तय मानी जा रही है। उधर, जीत के प्रबल दावेदार ऋषि सुनक को अब तक 147 सांसदों का सार्वजनिक समर्थन प्राप्त हो चुका है।
बोरिस की तारीफ की
ब्रिटेन के पूर्व वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री चुनाव में उम्मीदवार ऋषि सुनक ने जॉनसन की प्रशंसा की है। सुनक ने कहा कि जॉनसन ने ब्रेक्सिट, COVID वैक्सीन रोलआउट और यूक्रेन में युद्ध सहित कुछ सबसे कठिन चुनौतियों में यूके का नेतृत्व किया।
पूर्व कैबिनेट मंत्री पेनी मोर्डौंट, जिन्होंने खुद को आधिकारिक उम्मीदवार के रूप में घोषित किया है। उनका कहना है कि वह जीतने के लिए मैदान में उतरी हैं। बता दें कि पेनी के समर्थन में केवल 24 सांसद हैं।
उधर, कंजर्वेटिव पार्टी ने अपने एक बयान में कहा है कि उनका उद्देश्य सोमवार तक 10 डाउनिंग स्ट्रीट पर एक नया प्रधान मंत्री खड़ा करना है। इससे पहले 42 वर्षीय ऋषि सुनक लिज ट्रस के साथ पीएम पद की रेस में थे और दूसरे नंबर पर रहे थे।