पम्प चोर गिरोह के सदस्य गिरफ्तार गोठान से सोलर पम्प,फेंसिंग वायर चोरी एवं सोलर पंप चोरी के प्रयास के तीन प्रकरणों में हुई गिरफ्तारी

       सोलर पंप स्थापित किया गया था जिसे अज्ञात चोर द्वारा सोलर पंप के भरतार रोल पाइप रोप वायर जुमला कीमती 1,40,000 को चोरी कर ले गया रिपोर्ट पर से अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया।

            प्रधान पाठक सुखलाल लहरे प्राथमिक शाला लोहरी रिपोर्ट दर्ज कराया कि रात्रि में किसी अज्ञात चोर के द्वारा हैंड पंप का पाइप को तोड़फोड़ कर अंदर में लगे सबमर्सिबल पंप को चोरी करने का प्रयास किया है रिपोर्ट पर से अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया।

              प्रार्थी मानिक लाल राय क्षेत्रपाल वृत्त सिवनी रिपोर्ट दर्ज कराया कि कोई अज्ञात चोर रात घुसरिया परिसर के कक्ष क्रमांक 2049 में लगे 15 पोल का बारबेट वायर कीमती 3500 को काटकर ले गया है रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया। 

                थाना प्रभारी मरवाही निरीक्षक अनिल अग्रवाल द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को घटना के सम्बंध में अवगत कराया गया था। प्रकरणों में पुलिस अधीक्षक आई कल्याण एलिसेला द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अशोक वाडेगाँवकर के मार्गदर्शन में थाना मरवाही की टीम गठित कर माल मुलजिम की पतासाजी का निर्देश दिए गए थे। 


    थाना मरवाही की टीम के द्वारा मामलों की जांच की जा रही थी कि मुखबिर से सूचना मिली कि शिव कुमार चौधरी निवासी चरचेड़ी की गतिविधियां संदिग्ध है जो सोलर पंप बेचने हेतु ग्राहक की तलाश कर रहा है थाना मरवाही की टीम ने बिना देरी किए शिव कुमार चौधरी को हिरासत में लेकर मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ किया जो कि अपने अन्य तीन साथियों के साथ चर चेड़ी गौठान से पंप चोरी,बारबेट वायर चोरी एवं लोहारी स्कूल में पंप चोरी करने का असफल प्रयास करना बताया। आरोपीगणों 1 शिव कुमार चौधरी पिता गेंद लाल चौधरी उम्र 28 वर्ष निवासी चर्चेडी 2 कुलदीप उर्फ चिंटू पिता जगदीश चौधरी उम्र 19 साल निवासी चरचेड़ी 3  वीरभद्र उर्फ वीरू पिता नेमदास चौधरी निवासी चरचेड़ी 4 विजय कुमार चौधरी पिता दशमंता लाल चौधरी उम्र 20 वर्ष निवासी घुसरिया के कब्जे से सोलर पंप, तार, बारबेट वायर और घटना में प्रयुक्त 2 साइकल बरामद उपरांत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। 

सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल अग्रवाल, सहा उप निरी राजेन्द्र पावेल, प्रधान आरक्षक रमेश सिंह, आरक्षक इन्द्रपाल आर्मो, डालूराम मराबी, रमणीक जायसवाल की मुख्य भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button