अब बस 10 मिनट में बनाया जा सकता है आयुष्मान कार्ड बस अपनाने होंगे यह तरीके
गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों तक बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाओं को पहुंचाने के लिए सरकार आयुष्मान स्वास्थ्य सहायता योजना संचालित कर रही है। जिस लाखो लोग लाभान्वित हो रहे है, इसके बाद भी लाखों ऐसे है, जो अब भी इस बड़ी स्वास्थ्य योजना का लाभ नहीं ले पा रहे है, इसकी मुख्य वजह हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड न बन पाना है।शासन स्तर पर चॉइस सेंटर के माध्यम से कार्ड बनाया जा रहा है, जो पूरी तरह से निशुल्क है, लेकिन सेंटर के लोगो के कार्यप्रणाली की वजह से लोगों को कार्ड बनवाने के लिए कई बार सेंटर का चक्कर काटने के लिए बाध्य होना पड़ता है, ऐसे चॉइस सेंटर से ज्यादातर के लिए कार्ड बनवाना मुश्किल काम साबित हो जाता है।
अब हितग्राहियों के इस समस्या का हल शासन के सेतू पोर्टल से मिल गया है। शासन स्तर पर ऑनलाइन आयुष्मान कार्ड बनाने की सुविधा इस पोर्टल में दे दी गई है। पोर्टल के माध्यम से अब 10 दिन का कार्य 10 मिनट में संभव हो रहा है। कोई भी घर बैठे स्वयं आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं।अब इस सुविधा का लाभ लाखो लोग उठा कर जरूरत पड़ने पर समय पर निशुल्क स्वास्थ्य सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।इस तरह से मिलती है स्वास्थ्य सुविधाआयुष्मान कार्ड से बीपीएल परिवार के तहत पांच लाख रुपये, एपीएल में 50 हज़ार तक का फायदा ले सकते हैं। मुख्यमंत्री भी से सहायता योजना के तहत 20 लाख का इस कार्ड से फायदा लिया जा सकता है।जिला स्तर पर हर साल लाखों लोग इस योजना से विभिन्न बीमारियों से निजात पाने के लिए पैकेज अनुरूप आर्थिक सहायता लेकर लाभान्वित हो रहे है।
ऐसे करे आवेदनसेतु पोर्टल के माध्यम से पंजीयन कराना होगा. उसके लिए इस लिंक पर एचटीटीपीएस://सेतु.पीएमजेएवॉय.जीओवी.इन/सेतू पर क्लिक करें। इसके बाद आप रजिस्टर योरसेल्फ एंड सर्च बेनिफिसरी पर क्लिक करे सभी डिटेल भर दें। प्रक्रिया कंप्लीट होने के बार महज 10 मिनट में आयुष्मान कार्ड मिल जाएगा।