सोई हुई महिला को उतारा मौत के घाट नग्न लाश घसीटते ले गया फिर ……


कोरबा/ पुलिस की सक्रियता से हत्या का आरोपी चंद घंटों में गिरफ्तार प्रार्थी शिव चरण सिंह पिता राम अवतार सिंह रामपुर धमधमा पारा थाना पसान उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की गांव का रामायण सिंह दोपहर तकरीबन 2:00 बजे अपने रिश्तेदारी में ग्राम लख्मी थाना कटघोरा गया था घर में 3 बच्चे व उनकी पत्नी थे रात 3:00 बजे लगभग मोहल्ले का दुआस इनके घर आकर बताया कि मोहल्ले का समारू गोंड रामायण सिंह के घर से एक महिला को निर्वस्त्र नंगे बदन घसीटते खींचकर राम सिंह के घर के आंगन में रख दिया है चलो चल कर देखना तब प्रार्थी मोहल्ले के राम रतन रामबरन भूकुल सिंह के साथ राम सिंह के घर आकर देखें तो समारू गौड़ राम सिंह के घर से महिला को घसीटते कृपाल के घर पास ले गया तथा बोलने लगा कि पास में कोई नहीं आएगा नहीं तो उसका भी मर्डर कर दूंगा नजदीक जाकर देखें तो महिला का शव रामायण की पत्नी का होना पाया महिला के सिर में कई जगह गंभीर चोट धारदार हथियार से मारने का लगा था

घटना की जानकारी गांव के उपसरपंच तथा मृतका का पति रामायण सिंह को खबर किए फिर उपसरपंच पहुंचा रामायण सिंह के घर से बच्चों का रोने का आवाज आने पर उनके घर जाकर देखें तो रामायण सिंह के घर का दरवाजा बाहर से बंद था दरवाजा में ताला लगा था फिर ताला तोड़कर बच्चों को बाहर निकाले उनके घर में जमीन पर कई जगह खून गिरा था फिर बच्चों ने पूछताछ पर बताया कि रात में समारू आया था मृतिका के साथ शराब पिए और रात में दरवाजा बंद कर बाहर खाट में सो गए रात 3:00 बजे के लगभग समारू का मृतिका से विवाद हो गया कुछ देर तक झगड़े की आवाज आती रही बाद में आवाज आना बंद हो गया हवसी समारू मृतिका के सिर में धारदार वस्तु से मारकर हत्या कर दिया है

जिसके रिपोर्ट पर धारा 302 भादवी के तहत अपराध पंजीबद्ध किया जाकर घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी पसान उप निरीक्षक सिवकुमार धारी ने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।
पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा व एसडीओपी ईश्वर त्रिवेदी के मार्गदर्शन में चंद घंटों में आरोपी समारू पिता जगनारायण उम्र 19 वर्ष निवासी धमधमा पारा रामपुर को पकड़कर घटना में प्रयुक्त लोहे का फावड़ा जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
संपूर्ण कार्यवाही थाना प्रभारी पसान उप निरीक्षक सिव कुमार धारी के नेतृत्व में हत्या के आरोपी को चंद घंटों में गिरफ्तार कर हवालात दाखिल कराने हमराह स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button