प्रशासन की बड़ी सफलता, सुकमा जिले के कोन्टा में एक महिला नक्सली सहित 3 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
सुकमा : छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के कोन्टा में एक महिला नक्सली सहित 3 नक्सलियों ने मंगलवार को पुलिस एवं सीआरपीएफ अधिकारियों के समक्ष बिना हथियार आत्मसमर्पण किया।
मंगलवार को कोन्टा में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एएसपी गौरव मण्डल, एसडीओपी गिरिजा शंकर साव, रोहित शुक्ला व सीआरपीएफ 151 वाहिनी के सहायक कमाण्डेंट सुजीत कुमार सुमन के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया।
कोन्टा नक्सल ऑप्स एएसपी गौरव मण्डल ने बताया कि जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत छत्तीसगढ़ शासन की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर नक्सली संगठन में सक्रिय रहे, 1 महिला सहित 3 नक्सलियों ने पुलिस और सीआरपीएफ अधिकारी के समक्ष आत्म समर्पण किया। आत्म समर्पित महिला नक्सली महिला मड़कम हिड़मे पिता मड़कम कोसा, निवासी पामेड़ थाना क्षेत्र जिला बीजापुर, पुनेम जोगा पिता पुनेम कन्ना,(एलमागुड़ा जीआरडी डिप्टी कमांडर, डॉक्टर कमेटी सदस्य) चिन्तागुफा थाना क्षेत्र जिला सुकमा, कारम सुक्कु पिता कारम मासा, पेद्दागेलूर जनताना सरकार उपाध्यक्ष, निवासी बासागुड़ा थाना क्षेत्र जिला बीजापुर के है।
उक्त नक्सली कोन्टा थाना क्षेत्र में घटित कई नक्सल घटनाओं में शामिल रहे थे। आत्मसमर्पित नक्सलियों को आत्मसमर्पण कराने में सीआरपीएफ का विशेष योगदान था। सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों को शासन के पुनर्वास योजना के तहत प्रोत्साहन राशि व अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएगी।