हरियाणा की मशहूर डांसर और सिंगर सपना चौधरी के खिलाफ कोर्ट ने जारी की गैर जमानती वारंट
हरियाणा की मशहूर डांसर और सिंगर सपना चौधरी बड़ी मुसीबत में फंस गई है. सपना पर धोखाधड़ी का केस चल रहा है. कोर्ट ने सपना के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया हुआ है. मिली जानकारी के मुताबिक इस मामले में अब सपना खुद लखनऊ कोर्ट पहुँच चुकी हैं.
बता दें कि लखनऊ के आशियाना थाने में सपना चौधरी समेत अन्य लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज है. सपना चौधरी पर आरोप है कि वो पैसे लेने के बावजूद डांस शो में नहीं पहुंची थीं. इसी मामले में सपना के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी.
क्या था पूरा मामला?
रिपोर्ट्स के मुताबिक कि ये पूरा मामला 4 साल पहले का है. सपना पिछले चार सालों से कानूनी पचड़े में पड़ी हुई हैं. 13 अक्टूबर साल 2018 को हरियाणवी डांसर सपना का एक डांस परफॉर्मेंस होना था, जिसके लिए लोगों ने पहले से ही टिकट खरीदी थी और इवेंट में पहुंचे थे. लेकिन, सपना वहां नहीं पहुंचीं, जिसके बाद वहां पर जमकर हंगामा हुआ. इन सब बवाल के बाद जब लोगों ने अपने टिकट के पैसे वापस मांगे तो उन्हें वो भी नहीं मिले.