हाईवे पेट्रोलिंग ने किया नेक काम, दुर्घटना ग्रस्त लोगों को समय पर पहुंचाया अस्पताल
धमतरी। हाईवे पेट्रोलिंग 02 के द्वारा नगरी रोड ग्राम कुम्हड़ा के पास हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल पहुंचवाया, वहीं रात को नगरी रोड मथुरा डीह के पास खड़ी हाईवा से डीजल चोरी कर रहे चोर हाईवे पेट्रोलिंग 02 को आते देख मोटर साइकिल, डीजल जरकिन छोडक़र भाग गए। पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा जिले में लगातार अपराधिक गतिविधियों, पर अंकुश लगाने एवं सतत पेट्रोलिंग किये जाने सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। जिस पर हाईवे पेट्रोलिंग 1, 2 एवं 3 के द्वारा सडक़ दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को त्वरित प्राथमिक उपचार कर सहायता पहुंचाया जा रहा है।
इसी तारतम्य में 7 फरवरी को हाईवे पेट्रोलिंग 02 को मोबाईल फोन के द्वारा ग्राम कुम्हड़ा थाना केरेगांव के पास सडक़ दुर्घटना की सूचना मिलने पर तत्काल हाईवे पेट्रोलिंग 02 के द्वारा मौके पर पहुंचने पर मोटर सायकिल सीजी 04 सीएस 5448 के चालक एवं सवार घायल अवस्था में रोड किनारे पड़े थे, जिन्हें पूछताछ करने पर ग्राम सारंगपुरी थाना अर्जुनी का रहना बताये, जो निजी कार्य से नगरी गये थे। वापस आने के समय रोड में अचानक गाय आ जाने से टकराकर गिर गए। घायलों 108 से जिला अस्पताल धमतरी उपचार हेतु भेजा गया।
रात्रि 1.30 बजे भ्रमण पेट्रोलिंग के दौरान मोटर सायकिल सीजी 05 ए जे 5461 के चालक के द्वारा मथुराडीह मोड़ के पास खड़े हाईवा से डीजल चोरी कर रहा था कि हाईवे पेट्रोलिंग को देखकर चोर अपनी मोटर सायकिल, डीजल जरकिन को छोडक़र भाग खड़े हुए। पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा पीछा भी किया गया, रात के अंधेरे का फायदा उठाकर, भागकर कहीं छूप गए। उक्त मोटर सायकिल एवं डीजल जरकिन को हाईवे पेट्रोलिंग 02 के द्वारा थाना अर्जुनी के सुपुर्द किया गया। थाना अर्जुनी द्वारा वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।