एक ओर विधायक के द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं का दावा , तो वहीं दूसरी ओर नहीं मिल पा रही एक अपाहिज को राशन कार्ड की सुविधा

कोरिया : आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ का नवनिर्मित जिला एमसीबी में एक विचित्र मामला सामने आया है जहां एक ओर विधायक महोदय के द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं का दावा किया जा रहा है वहीं एक ओर एक अपाहिज महिला को शासकीय राशन से भी वंचित रहना पड़ रहा है उक्त मामला छत्तीसगढ़ के नवनिर्मित जिला एमसीबी के हल्दीबाड़ी चिरमिरी क्षेत्र के घुटरी दफाई वार्ड क्रमांक 12 का है जो नगर पालिक निगम चिरमिरी के अंतर्गत आता है, जहां एक अपाहिज महिला कमला बाई के द्वारा प्रशासन और विधायक विनय जायसवाल से शासकीय राशन के लिए गुहार लगाई जा रही है

इसके पीछे कारण यह सामने आया कि चूंकि महिला मजदूरी का कार्य कर अपना जीवन यापन कर रही थी उसके हाथों के उंगलियों के निशान शासकीय राशन दुकानों में उपयोग होने वाले फिंगर स्कैनर मशीन के द्वारा स्कैन नहीं हो पा रहा है जिस वजह से उक्त महिला को राशन मिलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जिससे महिला को पिछले तीन-चार माह से राशन का आवंटन नहीं किया जा रहा है

और इस कारण महिला के सामने भूखों रहने की स्थिति निर्मित हो गई है, महिला के द्वारा यह भी बताया गया है कि कुछ महीनों पहले किसी दुर्घटना में उसका पैर टूट गया था और जिसका उचित इलाज ना हो पाने के कारण महिला अपाहिज स्वरूप जीवन काट रही है और मजदूरी का कार्य भी नहीं कर पा रही है , हालही में बरसात की वजह से महिला का घर भी ढह गया है यूं कहें की महिला के पास ना रहने के लिए घर है ना खाने के लिए राशन, महिला से पूछे जाने पर जानकारी मिली कि वार्ड पार्षद राकेश पाराशर या क्षेत्र के विधायक विनय जायसवाल के द्वारा पीड़ित महिला को किसी भी प्रकार सहायता या सहयोग राशि किसी के द्वारा भी नहीं दी गई है

क्षेत्र के विधायक विनय जायसवाल को इस सारे मामले की जानकारी होने के बाद भी एक माह के भीतर समस्या का समाधान होने का झांसा देकर बात को टाल दिया गया और जाने को कहा गया, निगम क्षेत्र होने के बावजूद प्रशासन को ऐसे कई मामलों जिसमें हितग्राहियों के फिंगरप्रिंट राशन दुकानों में फिंगर स्केनर मशीन में स्कैन न होने जैसी समस्या का उचित समाधान करने की कोई तत्परता दिखाई नहीं पड़ती, कई ऐसे हितग्राही हैं जो इस समस्या को लेकर कई महीनों से अधिकारियों के चक्कर काट रहे है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button