मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी को संबोधित करते हुए तीजा पोरा के त्योहार की शुभकामनाएं एवं बधाई दीं…
रायपुर,
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने सभी को संबोधित करते हुए तीजा पोरा के त्योहार की शुभकामनाएं एवं बधाई दीं ।
मुख्यमंत्री निवास में तीजा पोर त्यौहार में आयोजित कार्यक्रम में पहुँची महिलाएं
सभी का मुख्यमंत्री निवास में स्वागत है
आज परंपरागत रूप से नंदी बैला की पूजा करते हैं
कामना करते हैं कि राज्य में फसल अच्छी हो
तीजा-पोरा के अवसर पर लोकरंग से रंगा सीएम आवास। सीएम भूपेश भईया ने बहनों के साथ मिलकर लोकरंग अर्जुन्दा के कलाकारों के सुंदर गीतों का आनंद लिया।
पूरी तरह छत्तीसगढ़िया रंग में रंगा नज़र आ रहा मुख्यमंत्री निवास
हर जगह दिख रही छत्तीसगढ़ी संस्कृति की झलक
मनोरम संगीत के बीच मनाया जा रहा है पोरा तिहार
सपत्नीक मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल कर रहे हैं बहनों का स्वागत
मुख्यमंत्री निवास में पोरा तिहार मनाने पहुंच रही हैं प्रदेशभर से बहनें
कार्यक्रम में मंत्रीगण और संसदीय सचिव भी मौजूद
तीजा पोरा के भव्य उत्सव में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल भी मस्ती के मूड में नजर आए। इस अवसर पर उन्होंने मंच से ही छत्तीसगढ़ी गीत ‘ए चना के दार राजा’ और ‘ए रायपुर वाले भाटो’ के मुखड़े गुनगुनाए।