CG JOB: प्लेसमेंट कैम्प 21 फरवरी को, कई पदों पर होगी भर्ती
कबीरधाम। कबीरधाम जिले के ऐसे इच्छुक अभ्यर्थी जो, निजी क्षेत्रों में रोजगार करना चाहते है, उन्हें अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, कबीरधाम कार्यालय परिसर में 21 फरवरी 2022 सोमवार को प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।
जिसमें सीजी मार्केटिंग (ब्रांड चीनुगोली), कवर्धा द्वारा डिलीवरी ब्वॉय के 3 पद (न्यून.शैक्ष.यो. 10वीं उत्तीर्ण व स्वयं का मोटर बाईक$एनड्राईड मोबाईल होना आवश्यक है, वेतन 7,000-18,000, आयुसीमा 18 से 40 वर्ष, कार्यक्षेत्र कवर्धा शहर), हॉटल वेटर के 3 पद (न्यून.शैक्ष.यो. 10वीं उत्तीर्ण, वेतन रू. 5,000$रहना, खाना, आयुसीमा 18 से 45 वर्ष, कार्यक्षेत्र कवर्धा शहर), मैनेजर काम टेली कॉलर के 1 पद (न्यून.शैक्ष.यो. 12वीं उत्तीर्ण व कम्यूनिकेशन स्कील अच्छा होना चाहिए, वेतन रू. 4,000-6,000, आयुसीमा 18 से 35 वर्ष, कार्यक्षेत्र कवर्धा शहर) पर भर्ती किया जाना है। उक्त पदों के लिए कवर्धा शहर या नजदीकी क्षेत्र के अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दिया जाएगा। कैम्प के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों एवं उपस्थित नियोजक कोविड-19 के सुरक्षा निर्देषों का पालन अनिवार्य रूप से करेंगे।
जिला रोजगार अधिकारी श्री प्रमोद जैन ने बताया कि जिला रोजगार कार्यालय नियोजक (निजी संस्था) तथा आवेदक के मध्य एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराता है तथा यह नियुक्ति केवल निजी क्षेत्र के संस्थाओं में कार्य के लिए किया जाता है। अतः पद, संस्था, कार्य व अन्य पूर्ण जानकारी कैम्प में उपस्थित नियोजक या प्रतिनिधि से संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है। प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित होने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी को अपने समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्र, स्थायी जाति व निवास प्रमाण पत्र, रोजगार पहचान पत्र, आधार कार्ड, 2 पासपोर्ट साईज फोटो व अन्य प्रमाण पत्रों (जो पद हेतु आवश्यक हो) की मूलप्रति एवं छायाप्रतियों के साथ नियत समय में जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, जिला न्यायालय रोड, कवर्धा, जिला कबीरधाम में उपस्थित हो सकते है।