पाकिस्तानी टीवी होस्ट ने अशीष नेहरा को बताया भाला फेंक खिलाड़ी
नई दिल्ली. भारतीय पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने पाकिस्तान के एक टीवी होस्ट को ट्विटर पर जमकर ट्रोल किया है। ज़ैद हामिद नाम के इस होस्ट ने पिछले दिनों अपने एथलीट अरशद नदीम की बढ़ाई करते हुए एक ट्वीट किया था। इस ट्वीट में उन्होंने नीरज चोपड़ा की जगह भारतीय पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा को भाला फेंक खिलाड़ी बताकर अरशद से उनकी तुलना की थी। जैद हामिद इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हुए और अब भारत में उनका ट्विटर अकाउंट पर सस्पेंड कर दिया गया है।
कॉमनवेल्थ गेम्स में 90 मीटर के पार भाला फेंककर गोल्ड मेडल जीतने वाले अरशद नदीम को लेकर हामिद ने ट्वीट करते हुए लिखा था ‘और जो बात इस जीत को और भी मधुर बनाती है वह यह है कि इस पाकिस्तानी एथलीट ने भारतीय भाला फेंक के हीरो आशीष नेहरा को तबाह कर दिया है…पिछले मुकाबले में आशीष ने अरशद नदीम को हराया था…कितना प्यारा बदला लिया…’
ज़ैद हामिद के इस ट्वीट के बाद भारतीय फैंस उन्हें जमकर ट्रोल करने लगे। इस संदर्भ में वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट करते हुए लिखा ‘चाचा, आशीष नेहरा अभी ब्रिटेन के प्रधानमंत्री चुनाव की तैयारी कर रहे हैं।’
बता दें, हाल ही में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 90.18 मीटर दूर भाला फेंकर गोल्ड पर कब्जा किया था। इसी के साथ उन्होंने भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा के रिकॉर्ड को भी ध्वासत किया। अरशद नदीम अब 90 मीटर का मार्क पार करने वाले उपमहाद्वीप के एकमात्र एथलीट हैं। बता दें, नीजर चोपड़ा का रिकॉर्ड 89.94 मीटर का है जो उन्होंने हाल ही में डायमंड लीग में बनाया था।
चोट के चलते नीरज चोपड़ा ने इस बार नहीं लिया राष्ट्रमंडल खेलों में हिस्सा
वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के दौरान नीरज चोपड़ा चोटिल (ग्रोइन स्ट्रेन) हो गए थे। कॉमनवेल्थ गेम्स शुरू होने से मात्र कुछ ही दिन पहले उन्होंने अपना नाम वापस लिया। चोपड़ा की यह चोट को ठीक होने में कम से कम तीन हफ्ते का समय लगता जिस वजह से उन्होंने ना खेलना ही ठीक समझा। इस ग्लोबल टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद नीरज चोपड़ा निराश थे और उन्होंने फैंस से भी माफी मांगी थी।