कोतवाली पुलिस ने किया कबाड़ी कारोबारी को गिरफ्तार, लाखों का माल जब्त
धमतरी। कबाड़ी दुकान में कृषि उपकरण थ्रेशर को कटिंग करते हुए कोतवाली पुलिसने एक कबाड़ी कारोबारी को गिरफ्तार किया है। उसके पास से करीब 40 क्विंटल थ्रेशर व ट्रैक्टर पार्ट्स जब्त किया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। उल्लेखनीय है कि शहर के कबाड़ी कारखानों में लंबे समय से चोरी का माल खरीदने की शिकायतें मिल रही थी। रविवार को जोधापुर स्थित कबाड़ी दुकान में चोरी थ्रेशर और ट्रैक्टर पार्ट्स बिकने की सूचना मिली थी, जिस पर पुलिस तत्काल अलर्ट हो गई और टीआई भुनेश्वर नाग के निर्देश पर एक टीम ने छापा मारकर कार्रवाई की।
एसआई रमेश साहू ने बताया कि कबाड़ी कारोबारी बादू उर्फ मनोहर गुप्ता पिता श्यामलाल की कबाड़ी दुकान में तीन थ्रेशर और ट्रैक्टर पार्ट्स जब्त किया गया है। कारोबारी से इसका दस्तावेज मांगा गया, लेकिन किसी तरह दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराया। इसके बाद पुलिस ने इसे चोरी का माल मानते हुए थ्रेशर मशीन व ट्रैक्टर पार्ट्स करीब 40 क्विंटल माल जब्त कर थाना ले आई। जब्त सामान की कीमत करीब 95 हजार रुपए है। पुलिस ने कबाड़ी कारोबारी बादू उर्फ मनोहर गुप्ता के खिलाफ धारा 41, 1-4, 379 के तहत जुर्म दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। सोमवार को दोपहर उसे न्यायालय में पेश किया गया।
गौरतलब है कि कबाड़ी दुकानों में लगातार चोरी का माल खपाने की शिकातय मिल रही हैं। खासकर साल्हेवार पारा, नहर नाका, दानीटोला, बाम्बे गैरेज कबाड़ी में ज्यादातर शिकायतें सामने आती रही है, लेकिन कभी भी पुलिस ने गंभीरता नहीं दिखाई। अब एसपी के बदले तेवर के बाद थानेदारों में हड़कंप मच गया हैं। बताया जा रहा है कि कल तक पुलिस की सांठगांठ से ही कबाड़ी कारोबारी अपना बेधड़क कारोबार कर रहे थे।