सीएम भूपेश बघेल ने आज जिंदल चिल्ड्रन होम का किया उदघाटन
रायपुर। सीएम भूपेश बघेल ने आज जिंदल चिल्ड्रन होम का उदघाटन किया। दरअसल सीएम भूपेश बघेल बजट पेश करने विधानसभा पहुंचे है.
दोपहर 12:30 बजे बजट भाषण शुरू होगा. बजट को लेकर प्रदेश भर की निगाहें टिकी हुई हैं. आखिर किन किन वर्गो को इस बजट में फायदा पहुंचाया जाएगा. दरअसल पिछले 3 बजट में देखा गया है कि सरकार का फोकस किसानों, मजदूरों, महिला और उद्योग पर रहा है. इस बार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बजट भाषण में कई बड़ी घोषणाएं कर सकते हैं. पुरानी पेंशन योजना को भी बहाल करने पर निर्णय लिया जा सकता है.
इसको लेकर कर्मचारियों की तरफ से लगातार मांग की जा रही है. इसको लेकर भी सरकार अपने बजट में प्रावधान कर सकती है. इस बार बजट 1 लाख करोड़ रुपए से अधिक का हो सकता है. इसको लेकर हाल ही में स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव ने मीडिया से बातचीत में जानकारी दी है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि 1 लाख करोड़ के ऊपर का बजट पेश हो सकता है. इसमें ट्राईबल्स, महिलाओं, किसानों, मजदूरों, उद्योग और सभी क्षेत्रों को संतुष्ट करने के अनुसार बजट तैयार किया गया है