दत्तात्रेय गार्डन गौरेला का हो रहा है कायाकल्प

आकर्षक लाइटिंग, झूले, ओपन थियेटर, पाथवे बनाने कलेक्टर ने दिए निर्देश

गौरेला पेंड्रा मरवाही. गौरेला-पेंड्रा मुख्य मार्ग पर कलेक्टर निवास के सामने स्थित दत्तात्रेय गार्डन गौरेला का चालीस लाख रूपए की लागत से कायाकल्प का कार्य शुरू हो गया है। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज स्थल निरीक्षण कर मुख्य नगर पालिका अधिकारी, गौरेला नगर पंचायत की अभियंता एवं संबंधित निर्माण एजेंसी को गार्डन का सौंदर्यीकरण के तहत गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने  गार्डन में आकर्षक झूले लगाने, डिजाइनदार एवं आकर्षक लाइट लगाने, टाईल्स युक्त पाथवे बनाने और अर्धचंद्राकार डिजाइन में ओपन थिएटर बनाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने गार्डन में उद्यान और वन विभाग के समन्वय से रुद्राक्ष आदि औषधीय एवं धार्मिक महत्व के पौधे भी लगाने को कहा। उन्होने गार्डन के मेन-गेट के बाजू से छोटा घुमावदार लोहे का गेट लगाने तथा गार्डन के बाउंड्री वाल पर जनजातीय संस्कृति से संबंधित भित्ति चित्र बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने श्रद्धालुओं-पर्यटकों की सुविधा के लिए गार्डन के अंदर बेंच एवं छतरी लगाने तथा गार्डने के बाहर रेस्टोरेंट की सुविधा उपलब्ध कराने और गार्डन के संचालन एवं रख-रखाव के लिए समिति गठित करने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर गौरेला नगर पंचायत के सीएमओ श्री विष्णु यादव, तहसीलदार पेंड्रारोड श्री अविनाश कुजुर, गौरेला नगर पंचायत की अभियंता श्रीमती भगवति कंवर एवं संबंधित निर्माण एजेंसी के लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button