हिंदुओं के अलावा अन्य वंचित समुदायों तक भी पहुंचें- भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में PM मोदी का संदेश
भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक शनिवार (2 जुलाई) को हैदराबाद में शुरू हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैठक का उद्घाटन किया था। बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि हिंदुओं के अलावा अन्य वंचित समुदायों तक भी पहुंचें।
सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को पार्टी से हिंदुओं के अलावा अन्य वंचित और दलित समुदायों तक पहुंचने के लिए कहा। पार्टी के एक अंदरूनी सूत्र ने बताया कि पीएम ने कहा कि अन्य समुदायों में भी वंचित और दलित वर्ग हैं। हमें केवल हिंदुओं तक ही सीमित नहीं रहना चाहिए, हमें इन सभी वंचित समुदायों के लिए काम करना चाहिए।
वंचित समुदायों पर नजर: पार्टी के सूत्रों ने कहा कि प्रधानमंत्री की टिप्पणी बीजेपी को पसमांदा मुसलमानों जैसे समुदायों तक पहुंचने का संदेश है जो सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े हैं। उत्तर प्रदेश में सत्ता में लौटने के बाद भाजपा ने पसमांदा समुदाय के नेता दानिश आजाद को योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार में शामिल किया था। पार्टी के लिए प्रधानमंत्री मोदी का ये निर्देश इसलिए भी मायने रखता है क्योंकि भाजपा उन क्षेत्रों पर नजर गड़ाए हुए है जहां उसकी ज्यादा पहुंच नहीं है या पार्टी चुनावी लाभ हासिल करने में सक्षम नहीं हुई।
रविशंकर प्रसाद ने दी जानकारी: भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन में कही गई बातों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पीएम मोदी ने विस्तार से भाजपा के लिए अवसर, उसके इतिहास और विकास की यात्रा, भविष्य और देश के प्रति दायित्व के विषय में बातें की। पीएम मोदी ने पार्टी सदस्यों से स्नेह यात्रा करने की सलाह दी। प्रधानमंत्री ने कहा कि कार्यकर्ता स्नेह यात्रा के जरिए समाज के सभी वर्गों तक पहुंचें।
रविशंकर प्रसाद ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने दो बातें बहुत रोचक कही। पहली – हमारा उद्देश्य P2 से G2 का होना चाहिए अर्थात प्रो पीपल, प्रो एक्टिव गवर्नेंस (जनता सापेक्ष, सुशासन सापेक्ष) हमारी पूरी कार्य पद्धति होनी चाहिए। प्रधानमंत्री जी ने दूसरी बात कही कि हमारी सोच होनी चाहिए तुष्टिकरण से तृप्तिकरण। ये जब हम करेंगे तभी हमारे जो लक्ष्य हैं एक भारत श्रेष्ठ भारत और सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास पूरे हो पाएंगे।