खड़ी ट्रक के पीछे कार जा टकराईपांच विद्यार्थियों में तीन की मौके पर मौत
कोरबा. नेशनल हाइवे में बेतरतीब ढंग से खड़ी वाहनों की भेंट कोरबा के तीन विद्यार्थी चढ गए। रतनपुर के पास भरारी गांव में खड़ी एक ट्रक के पीछे कार जा टकराई। इसमें सवार पांच विद्यार्थियों में तीन की मौके पर जान चली गई। एक साथ सभी कोचिंग की जानकारी जुटाने बिलासपुर जा रहे थे, इस दौरान यह हादसा हुआ। स्वजनों ने भी कभी सोचा नहीं था कि शैक्षणिक कार्य से घर से निकले बच्चों की लाश वापस लौटेगी। वहीं दो छात्राएं गंभीर रूप से घायल हैं। इस घटना की वजह से कोरबा में शोक की लहर दौड़ गई। इस सड़क दुर्घटना में हिमांशु सिंह 27 वर्ष भदरापारा बालको, सूरज राठौर 24 वर्ष तुलसी नगर, अपर्णा यादव रजगामार की मौत हो गई है। सरस्वती महंत नेहरू नगर बालको और तान्या आदिले 19 वर्ष छुरी घटना में घायल हो गई हैं। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में लगे ये विद्यार्थी कोरबा से रविवार रात करीब दो बजे कार में कोचिंग की जानकारी जुटाने बिलासपुर के लिए रवाना हुए थे। सोमवार की सुबह चार बजे रतनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भरारी के पास खड़ी ट्रेलर क्रमांक सीजी 04 जेसी 7453 से जा टकराई। सूरज राठौर के पिता मनोज राठौर अधिवक्ता हैं। घटना की सूचना मिलते ही वे रतनपुर पहुंचे। शाम को शवों का पोस्टमार्टम कर स्वजनों के सुपु्र्द किया गया। शव कोरबा पहुंच गए हैं, पर अंतिम संस्कार मंगलवार को होगा। नेशनल हाइवे में लगातार सड़क दुर्घनाएं हो रही। पुलिस दुर्घटनाओं को रोकने हरसंभव प्रयास कर रही, पर तेज रफ्तार पर अंकुश नहीं लग पा रहा।