कलेक्टर ने 09 दिव्यांग बच्चों को प्रदान किया सहायक उपकरण

जनदर्शन: 101 आवेदकों ने सौंपे अपनी मांगों व समस्याओं से संबंधित आवेदन

मुंगेली . आज जिला कलेक्टोरेट स्थित जनदर्शन कक्ष में 09 दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण प्रदान किया गया। कलेक्टर श्री राहुल देव ने 03 हितग्राहियों को श्रवण यंत्र, 02 हितग्राहियों को ट्रायसायकल, 04 हितग्राहियों को व्हील चेयर प्रदान किया। जनदर्शन में 101 लोगों ने अपनी मांगों, शिकायतों एवं समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए। कलेक्टर ने बारी-बारी से एक-एक आवेदकों की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को आवेदन की जांच उपरांत नियमानुसार निराकरण के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि जनदर्शन का उद्देश्य दूर-दराज से पहुंचे आमलोगोें की समस्याओं का निराकरण कर उन्हें राहत पहुंचाना है। उन्होंने अधिकारियों को गंभीरतापूर्वक कार्य करते हुए जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों के निराकरण करने के सख्त निर्देश दिए।
         जनदर्शन में ग्राम डोड़ा के कृष्ण कुमार साहू ने पशु शेड निर्माण कराने, ग्राम बिजराकापा के सुमन ने केसीसी लोन दिलाने, हीरालाल वार्ड मुंगेली के निवासियों ने पेयजल के लिए नवीन मोटर पम्प उपलब्ध कराने, ग्राम लिलवाकापा के आजूराम ने सड़क निर्माण की मुआवजा राशि दिलाने, ग्राम दशरंगपुर केे थानूराम ने आवासीय पट्टा प्रदान करने, ग्राम कोसमतरा के गंगाराम ने प्रधानमंत्री आवास योजना की किश्त की राशि दिलाने सहित अन्य आवेदकों ने अपने आवेदन सौंपे। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी. एस. राजपूत, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती नम्रता आनंद डोंगरे, मुंगेली एसडीएम सुश्री आकांक्षा शिक्षा खलखो सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button