राजनाथ सिंह का बड़ा बयान: जल्द शुरू होगी भर्ती
युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखकर लिया फैसला
नई दिल्ली. केंद्र सरकार की नई सैन्य भर्ती योजना अग्निपथ पर देशभर के कई राज्यों में हिंसक विरोध प्रदर्शन बढ़ते जा रहे हैं। बिहार में तो लगातार तीसरे दिन छात्रों का उग्र प्रदर्शन जारी है। कई ट्रेनों को भी आग के हवाले कर दिया गया है। वहीं इस मामले में राजनीतिक पारा भी हाई। इन सबके बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का शुक्रवार बड़ा बयान सामने आया है। एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में उन्होंने कहा कि, पिछले 2 वर्षों से, युवाओं को भर्ती प्रक्रिया नहीं होने के कारण सशस्त्र बलों में शामिल होने का अवसर नहीं मिला। उन्होंने अग्निपथ योजना को युवाओं के लिए सही बताया है। यही नहीं उन्होंने कहा कि, जल्द ही इस योजना के तहत भर्तियां शुरू हो जाएंगी।रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया कुछ ही दिनों में शुरू होने जा रही है। उन्होंने कहा कि, केन्द्र सरकार की तरफ से घोषित की गई अग्निपथ योजना भारत के नौजवानों को देश की रक्षा व्यवस्था से जोड़ने और देश की सेवा करने का एक सुनहर अवसर देता हैं।
रक्षा मंत्री ने कहा कि बीते दो वर्षों से देश में सेना में भर्ती की प्रक्रिया नहीं होने की वजह से कई नौजवानों को सेना में जाने का मौका नहीं मिला है। ऐसे में सरकार ने अग्निवीरों के भर्ती की ऊपरी आयु सीमा को 21 वर्ष से बढ़ाकर 23 वर्ष करने का निर्णय लिया है। हालांकि यह छूट एक बार के लिए है।
राजनाथ सिंह ने कहा कि, इस प्रक्रिया के जरिए बहुत सारे नौजवानों को अग्निवीर बनने की पात्रता स्वत: मिल जाएगी। उन्होंने कहा कि, ‘मैं देश के नौजवानों से कहना चाहता हूं कि, सेना में भर्ती की वे तैयारी करें और उसका लाभ उठाएं।’
बता दें कि देश के कई राज्यों में लगातार तीसरे दिन अग्निपथ योजना को लेकर बवाल मचा हुआ है। बिहार के कई जिलों में छात्रों का उग्र प्रदर्शन जारी है। शुक्रवार सुबह भी बेगूसराय से लेकर अन्य जिलों में प्रदर्शन के दौरान रेलवे की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया है।
प्लेटफॉर्म पर उपद्रवियों ने तोड़फोड़ की है। तेलंगाना से भी हिंसक प्रदर्शन की खबरें सामने आई हैं। यहां रेलवे ट्रैक जाम करने के साथ ही ट्रेन की बोगियों में आग लगाने की बात सामने आई है।