राहुल की तबियत बेहतर ,हल्का बुखार सुबह किया नाश्ता….

बिलासपुर। राहुल की तबियत ठीक है। तेजी के साथ उनकी तबियत में सुधार हो रही है। उनको हल्का बुखार है। सुबह का नाश्ता भी किया है। खिचड़ी खाया और जूस भी पीया है। अपोलो के विशेषज्ञ चिकित्सक लगातार उनकी स्वास्थ्य की देखभाल कर रहे हैं। सुबह से ही राहुल के स्वास्थ्य के संबंध में आला अधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधि लगातार जानकारी ले रहे हैं। आज सुबह शहर विधायक शैलेष पांडेय अपोलो अस्पताल पहुंचे और राहुल से मुलाकात की। उनका इलाज कर रहे चिकित्सकों से भी चर्चा की व जस्र्री दिशा निर्देश भी दिए।

Rahul’s health is betterजांजगीर-चांपा जिले के पिहरीद गांव के बोरवेल में बीते छह दिन पहले राहुल गिर गया था। 105 घंटे तक चले राहत व बचाव कार्य के बाद राहुल को मंगलवार को रात 12 बजे बाहर निकाला गया। ग्रीन कारीडोर के जरिए रात दो बजे अपोलो अस्पाल लाया गया। अपोलो अस्पताल लाने से पहले ही बिलासपुर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर था। अपोलो के अलावा सिम्स व जिला अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सक भी अपोलो अस्पताल पहुंच गए थे। रात दो बजे के बाद राहुल का इलाज शुरू हुआ।

READ MORE- मध्य प्रदेश में कोरोना के 57 नए मरीज मिले, संक्रमितों का आंकड़ा 400 के करीब

Rahul’s health is betterराहुल को गहन चिकित्सा कक्ष में रखा गया है। सुबह उनकी स्र्टीन चेकअप हुई। चेकअप के बाद चिकित्सकों ने उसे नाश्ता व जूस देने की सलाह दी। सुबह के वक्त राहुल ने खिचड़ी,दही और दाल पानी पिया। जूस भी उनको पिलाया गया। कलेक्टर डा सारांश मित्तर ने सुबह ट्वीट कर राहुल के स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी दी। स्वास्थ्य संबंधी जानकारी के साथ कलेक्टर डा मित्तर ने फोटो भी अपलोड किया है।

naidunia

शहर विधायक पहुंचे अपोलो अस्पताल

बुधवार को सुबह शहर विधायक शैलेष पांडेय ने अपोलो अस्पताल पहुंचे। सबसे पहले राहुल के पास पहुंचे। इसके बाद राहुल का इलाज कर रहे चिकित्सकों से मुलाकात की व स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। राहुल के स्वजनों से चर्चा कर हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।

स्वास्थ्य मंत्री से ली जानकारी

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने अपोलो अस्पताल के चिकित्सकों से मोबाइल के जरिए बात की व राहुल के स्वास्थ्य को लेकर जानकारी ली व जस्र्री चिकित्सा व्यवस्था मुहैया कराने का निर्देश दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button