पौष्टिक आहार फोर्टिफाईड चांवल का स्कूलों व आंगनबाड़ी केन्द्रों में किया जा रहा वितरण
बेमेतरा. वर्तमान में बेमेतरा जिले में फोर्टिफाईड चांवल का वितरण मध्यान्ह भोजन योजना व पूरक पोषण आहार के माध्यम से किया जा रहा है। पौष्टिक आहार होने के कारण स्कूलों व आंगनबाड़ी में दर्ज बच्चों को यह आहार प्रदान किया जा रहा है। फोर्टिफाइड चांवल के प्रचार-प्रसार बैनर, पोस्टर के माध्यम से एवं संबंधित विभाग में चस्पा करने हेतु जिला शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, सहायक आयुक्त आदिमजाति विकास विभाग, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद सर्व, मुख्यकार्यपालन अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत सर्व एवं सहायक खाद्य अधिकारी/खाद्य निरीक्षक को पत्र जारी किया गया है। अधीनस्थ मैदानी अमले के माध्यम से इसका प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। जिले के सभी विकासखण्डों में शासकीय उचित संचालकों की बैठक में फोर्टिफाईड चावल के संबंध में जानकारी प्रदान की जा रही है। ग्राम पंचायतों में ग्रामीण एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों की बैठक में फोर्टिफाईड चावल के संबंध में जानकारी प्रदान की जा रही है। ग्राम पंचायतों में ग्रामीण एवं स्थानीय जनप्रतिनिधयों की बैठक लेकर फोर्टिफाइड चावल के संबंध में व्याप्त भ्रांतियों को दूर कर उसके लाभों के संबंध में अवगत कराया गया है।