भिलाई में 5 लाख रुपये कीमत की 207 पुड़िया ब्राउन शुगर व 223 नग नशीली टेबलेट जब्त
भिलाई। नशे के कारोबारियों पर पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए थाना मोहन नगर क्षेत्र से 207 पुड़िया ब्राउन शुगर व खुर्सीपार से 223 नग नशीली टेबलेट आरोपितों से बरामद की गई है। जिसकी कीमत तकरीबन पांच लाख रुपये बताई गई है। आरोपितों मोटर सायकल से घूम-घूम कर नशे का कारोबार करते थे। दुर्ग व भिलाई क्षेत्र से चार आरोपितों को एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग, थाना मोहन नगर व खुर्सीपार पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है।
एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव एवं एएसपी (शहर) संजय ध्रुव ने पत्रकार वार्ता में बताया कि टीम द्वारा नशे के कारोबारियों व संदेहियों पर सतत् निगाह रखी जा रही थी, जेल से रिहा हुए पूर्व के आदतन नशे के कारोबारियों पर भी निगाह रखी जा रही थी। इसी दौरान विशेष सूत्रों से पता चला कि शिवपारा दुर्ग निवासी बबलू यादव व लक्की महार अपने पास अत्यधिक मात्रा में ब्राउन शुगर की पुड़िया रखे हैं और ग्रीन चौक कुदंरापारा के पास कुछ लोगों को बिक्री कर रहे है।
टीम द्वारा योजनाबद्ध तरीके से घेराबंदी कर कुंदरापारा ग्रीन चौक के पास बबलू यादव व लक्की महार को पकड़ा गया, जिनकी विधिवत् तलाशी लेने पर आरोपित बबलू यादव के कब्जे से 100 पुड़िया ब्राउन शुगर जुमला वजनी करीब 10.05 ग्राम एवं बिक्री रकम 500/- रुपये तथा आरोपित लक्की महार के कब्जे से 107 पुड़िया ब्राउन शुगर जुमला वजनी करीब 11.12 ग्राम व बिक्री रकम 600 रुपये बरामद कर मौके पर कार्रवाई की गई।
पुलिस में नौकरी लागने का झांसा देकर तीन लोगों से लिए 15 लाख रुपये
छत्तीसगढ़ पुलिस में आरक्षक की नौकरी दिलाने के नाम पर तीन लोगों से ठगी करने वाले आरोपित को रानीतराई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित ने तीनोंं से 15 लाख रुपये लिए थे। तीनों ने रानीतराई थाने में इसकी शिकायत की थी। जांच में शिकायत सहीं पाए जाने पर आरोपित को गिरफ्तार किया गया।