रेलवे परिक्षेत्र में पौधारोपण कर दिया गया जागरूकता के संदेश

बिलासपुर। बिलासपुर-कटनी रेल मार्ग पर स्थित खोंगसरा स्टेशन पर रेलवे की खाली जमीन पर रेलपथ निरीक्षक कार्यालय के कर्मचारियों ने पौधारोपण किया। उन्होंने कहा पौधे रोप कर पर्यावरण को बचाया जा सकता है।

इस दौरान वक्ताओं ने कहा अधिक से अधिक पौधारोपण कर क्षेत्र को हरा भरा बनाएं। विश्व में लगातार ग्लोबल वार्मिंग पर नियंत्रण पाने की पहल करने की बात कही। पौधारोपण कार्य के दौरान एसके शुक्ला पेंड्रारोड ने पौधा उपलब्ध कराया। वहीं सीनियर सेक्शन इंजीनियर खोंगसरा ओपी राठौर एवं कार्यालय अधीक्षक हेमंत कुमार एवं स्टाफ के द्वारा पौधारोपण कार्य के लिए गड्ढा खोदाई करवाया गया। रेलवे परिक्षेत्र में लगभग दो सौ नग पौधे का रोपण किया गया। पौधारोपण कार्य में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्रा छात्राओं ने श्रमदान किया। प्राचार्य डीआर लहरे ने बताया कि पौधा रोपण का कार्य निरंतर किया जा रहा है इसका उद्देश्य है स्कूली बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के संबंध में जानकारी देना है। पौधारोपण के दौरान एलआइ एके वर्मा चीफ डीटीआइ एमएस मरावी सेक्शन इंजीनियर ओपी राठौर, कार्यालय अधीक्षक हेमंत कुमार, योगेश मिश्रा एवं रेलवे कर्मचारियों के साथ-साथ प्राचार्य डीआर लहरे, राम विलास एवं शिक्षक, उप सरपंच रवि प्रताप सिंह पंच मजीद अहमद, शिवा सिंह उईके एवम ग्रामीण जन मौजूद रहे।

आत्मानंद स्कूल मुंगेली के परिसर में रोपे गए पौधे

मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा लगातार प्रदेश में पौधा तुंहर दुआर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस योजना के तहत वन विभाग के टोल फ्री नंबर भी दिया गया है। इससे आम लोग फोन कर वन विभाग से अपने घर पौधा मंगवा सके। मुंगेली स्थित स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के पौधारोपण कार्यक्रम में शाला विकास समिति के अध्यक्ष सोम वर्मा एवं सदस्य संजय यादव मुख्य रूप से शामिल हुए। स्कूल में पौधारोपण के बाद शाला विकास समिति के अध्यक्ष सोम वर्मा का केक काटकर जन्मदिन भी मनाया गया। पौधारोपण में स्कूल के बच्चे एवं शाला विकास समिति के अध्यक्ष सोम वर्मा,संयुक्त महामंत्री दीपक गुप्ता प्रतिष्ठित नागरिक व्यापारीगण अनूप जैन,प्रमोद पाठक प्रशांत शर्मा,संतोष वर्मा,पालकगण एवं स्कूल के समस्त स्टाफ गण उपस्थित रहे। साथ ही इस अवसर पर स्कूल के सभी बच्चों को बिस्किट वितरण किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button