दिल्ली में होगी बारिश, वज्रपात की चपेट में आकर बंगाल में तीन की मौत
आईएमडी ने कहा कि शुक्रवार को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश की संभावना है. बिहार-झारखंड के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना है. पूर्वोत्तर भारत में मॉनसून ने दस्तक दे दी है.
वज्रपात की चपेट में आकर बंगाल में तीन की मौत
पश्चिम बंगाल के बर्दवान जिले में गुरुवार देर शाम काल बैसाखी के दौरान बारिश और तेज तूफान के बीच वज्रपात की चपेट में आकर जिले के अलग-अलग तीन जगहों में 3 लोगों के दर्दनाक मौत हो गई वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना से जिला प्रशासन लोगों को और जागरूक करने का प्रयास कर रही है. पुलिस ने पहुंचकर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.
छत्तीसगढ़ में कब पहुंचेगा मॉनसून
छत्तीसगढ़ में 6 जून की बजाय 10 जून के आस-पास मॉनसून दस्तक दे सकता है. प्रदेश में 10 जून तक रायपुर संभाग तक मानसून की बारिश होने के आसार मौसम विभाग ने व्यक्त किये हैं. वहीं उत्तर छत्तीसगढ़ यानी सरगुजा संभाग में 15 जून तक मानसून की बारिश होने की संभावना है.