देश की बात फाउंडेशन संयुक्त रोजगार आंदोलन समिति के बैनर तले हर राज्यों में कर रहा है रोजगार संसद – दीप्ति दुरंधर स्टेट कोर्डिनेटर
16 अगस्त से दिल्ली जंतर मंतर दिल्ली में होगा राष्ट्रीय रोजगार आंदोलन- खगेश कुमार साहू स्टेट कोर्डिनेटर , देश की बात फाउंडेशन ।
देश की बात फाउंडेशन सकारात्मक राष्ट्रवाद के आधार पर सामाजिक, आर्थिक , राजनीतिक पुनर्जागरण के लिए काम करता है । देश की बात फाउंडेशन का भगत सिंह राष्ट्रीय ज्ञान केंद्र ग्रेटर नोएडा में है, जहां देश भर से आये साथियों को निःशुल्क राष्ट्रीय प्रशिक्षण दिया जाता है जिससे पूरे देश में सकारात्मक राष्ट्रवाद आधारित नेतृत्व तैयार किया जा सके ।
देश की बात फाउंडेशन के स्टेट कोर्डिनेटर देवेंद्र राठौड़ ने कहा- देश की बात फाउंडेशन , देश के IIT, IIM, DU, JNU के तमाम रिसर्च स्कॉलर , छात्र, युवा, ट्रेड यूनियन, किसान ,दलित, आदिवासी ,अल्पसंख्यक , महिला, LGBTIQ, शिक्षक, NGO , पत्रकार संगठनों ने मिलकर एक राष्ट्रीय रोजगार नीति का ड्राफ्ट बनाया है, जिसमें युवाओं के सभी सरकारी एग्जाम तय सीमा में हो, युवा के पास डिग्री है या नहीं, उसके लिए स्वरोजगार और प्राइवेट जॉब का खाका हो, किसानों के लिए सभी फसलों पर MSP के कानून की गारंटी हो, मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी का कानून, महिलाओं को आर्थिक भागिदारी से जोड़ना, कमर्चारियों के लिए समान काम के लिए समान वेतन लागू हो, ठेका प्रथा खत्म हो अर्थात सबके लिए काम , सबके काम का उचित सम्मान ।
देवेन्द्र राठौड़ ने कहा – इस देश में 1 व्यक्ति के पास 1 लाख करोड़ चले जाएं, दूसरी तरफ वही 1 लाख करोड़ इस देश के 10 करोड़ व्यक्ति तक पहुंचे, इससे उनके जेब मजबूत होंगे । बाजार में वो खरीदारी करेगें, वो चीजें कहीं बनेगी । बनेगी तो वहां पर रोजगार , इससे उनकी क्रय शक्ति बढ़ेगी । बनेगी, बिकेगी तो सरकार को टैक्स कलेक्शन ज्यादा होगा । इसलिए इस देश को हम मजबूत करना चाहते हैं तो इस देश के युवाओं, छात्रों, किसानों, मजदूरों , महिलाओं, कर्मचारियों इत्यादि के हाथ मजबूत अर्थात सम्मानजनक रोजगार के जरिये उनके जेब मजबूत करने होंगे ।
इसके लिए 19 दिसंबर को दिल्ली में 30 संगठनों के साथ रोजगार संसद किया । 20 दिसंबर को देश के 500 जिलों में PM को ज्ञापन दिया गया । 23- 25 मार्च दिल्ली में भगत सिंह जी, सुखदेव जी और राजगुरु जी के शहादत दिवस के अवसर पर 250 से ज्यादा संगठनों के साथ राष्ट्रीय रोजगार सम्मेलन किया गया। देश की बात फाउंडेशन के स्टेट कोर्डिनेटर दीप्ति दुरंधर ने कहा- अब देश के सभी राज्यों में संयुक्त रोजगार आंदोलन समिति के बैनर तले रोजगार संसद हो रहा है ।
देश की बात फाउंडेशन के स्टेट कोर्डिनेटर खगेश कुमार साहू ने कहा- दिल्ली में 16 अगस्त से राष्ट्रीय रोजगार नीति आधारित कानून बनवाने के लिए राष्ट्रीय रोजगार आंदोलन की शुरुआत होगी, जिसमें 5000 से ज्यादा संगठनों की भागिदारी होगी ।
देश की बात फाउंडेशन के स्टेट को कोर्डिनेटर डॉक्टर सुनील किरण ने रायपुर में 22 मई रविन्द्र मंच बंगाली कालीबाड़ी समिति में संयुक्त रोजगार आन्दोलन समिति के बैनर तले हुए रोजगार संसद जिसमें 200 से ज्यादा संगठनों ने भागीदारी की , जिससे राष्ट्रनिर्माण का सपना साकार किया जा सके । इसके लिए सभी को धन्यवाद दिया । रोजगार संसद में छत्तीसगढ़ के प्रमुख छात्र संगठन, युवा संगठन, किसान संगठन, ट्रेड यूनियन, दलित, आदिवासी, युवा संगठन, महिला संगठन, शिक्षक, NGO, पत्रकार संगठनों ने भागीदारी की । प्रमुख संगठनों के नाम- छात्र युवा संघर्ष समिति छग , स्टूडेंट सपोर्ट वेलफेयर अकादेमी, आदिवासी छात्र संगठन, बिरसा अंबेडकर फूले स्टूडेंट एसोसिएशन, स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया नैशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया, आम आदमी पार्टी यूथ विंग, राजीव गांधी युवा मितान संघ, श्रमिक विकास संगठन, छग विद्युत विभाग ठेका कर्मचारी कल्याण संघ, छग प्रदेश मनरेगा मजदूर कल्याण संघ, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर,रेलवे माल ढक्का हमाल श्रमिक सहकारी समिति ,महासमुंद, छग प्रगतिशील किसान संगठन, अखिल भारतीय क्रांतिकारी किसान सभा, छग अनियमित कर्मचारी संगठन,छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन, छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन, नवीन व्यावसायिक प्रशिक्षक कल्याण संघ, आत्मा कर्मचारी संघ,छग राज्य समर्थन मूल्य धान खरीदी कर्मचारी संघ,स्कूल सफाई कर्मचारी संघ,छग किसान मित्र संघ,रूलर हेल्थ आर्जेनाइजेशन संघ,अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी संघ, छग प्रदेश नैशनल हेल्थ मिशन कर्मचारी संघ, पर्यटन मंडल उद्योग, छग ICDS कंप्युटर ऑपरेटर संघ महिला बाल विकास विभाग, छग मनरेगा रोजगार गारण्टी संघ संजय काठले जी , छग वन दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी संघ, दैनिक वेतन भोगी संघ, माध्यमिक शिक्षा मंडल दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ, छग माध्यमिक शिक्षा मंडल दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ, छग मनरेगा कर्मचारी महासंघ, भीम रेजिमेंट छग ST/SC/OBC अल्पसंख्याक अधिकारी/कर्मचारी संघ, आप अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ,राष्ट्रीय हुसैनी सेना, प्रदेश मुस्लिम कल्याण सोसायटी, आर्यन न्यूज मीडिया,ऑल मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी, सर्व अदिवासी समाज , छग जनता कांग्रेस, आप महिला विंग नेत्री, छग ग्राम विकास एकता समिति, नदी घाटी मोर्चा, जनभागीदारी शिक्षक संघ, रूलर एंड अर्बन डेवेलपमेंट मिशन, प्रतियोगिता अभ्यर्थी मंच छग, जन शक्ति संगठन,छग प्रशिक्षित डीएड बीएड संघ, अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति, छग नाचा संघ इत्यादि 200 से ज्यादा संगठनों ने रोजगार संसद में भागीदारी की ।