सूरत में 24 घंटे से लगी है भीषण आग, तबाह हो गया टेक्सटाइल मार्केट, 500 करोड़ से अधिक स्वाहा

गुजरात के औद्योगिक शहर सूरत में भीषण आग लगी है. 24 घंटा बीत जाने के बाद भी सूरत के टेक्सटाइल मार्केट में लगी इस आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. इस कारण 500 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान है. 800 से अधिक दुकानें जलकर खाक हो गई हैं. 35 से ज्यादा फायरफाइटर्स आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं. लाखों लीटर पानी डालने के बावजूद आग नहीं बुझ पाई है. सूरत, बारडोली और नवसारी से फायर टीमें मौके पर मौजूद हैं.

आग का खौफनाक मंजर देर रात सामने आया. ड्रोन कैमरों ने आग की भयंकर लपटों को कैद किया. व्यापारियों से आज बाजार क्षेत्र में न जाने की अपील की गई है. मेयर और अन्य अधिकारी रात 3 बजे तक मौके पर मौजूद थे. कुल नुकसान 500 करोड़ रुपये से अधिक होने की संभावना है.

मार्केट में 850 से ज्यादा दुकानें जलकर राख हो गई हैं. अपनी दुकानें जलते देख व्यापारी आंसू बहाते नजर आए. बुधवार सुबह करीब 7 बजे मार्केट में आग भड़की थी. मुख्य फायर अधिकारी बसंत कुमार पारिख ने कहा कि अंदर का तापमान बहुत ज्यादा है. क्योंकि वहां बहुत सारा सामान रखा हुआ था. हमें बुधवार सुबह 8 बजे के आसपास पहली कॉल मिली थी. हमें इमारत की संरचना की स्थिरता के बारे में यकीन नहीं है. हम हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म का उपयोग कर बाहर से आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं. लगभग 50% दुकानों में आग लग चुकी है.”

सूरत एक बड़ा औद्योगिक शहर है. यहां लाखों की संख्या में कामगार छोटी-छोटी कंपनियों में काम कर अपनी जीविका जलाते हैं. इस आग ने इनकी रोजीरोटी पर गहरा चोट किया है. आग की वजह से कारोबारियों के साथ-साथ मजदूरों की भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है.

Related Articles

Back to top button