ये हैं महाराष्ट्र के टॉप 3 मेडिकल कॉलेज, एक में सिर्फ 60 हजार है MBBS की फीस, देखें नीट यूजी कटऑफ

महाराष्ट्र में देश के कुछ सबसे प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेज हैं. जो अपनी एजुकेशन क्वॉलिटी और मॉर्डर्न फैसिलिटी के लिए जाने जाते हैं. इन संस्थानों ने NIRF रैंकिंग 2024 में बहुत अच्छी रैंक हासिल की है. इन मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस कोर्स में एडमिशन नीट यूजी स्कोर और स्टेट लेवल काउंसलिंग के आधार पर होता है. आइए जानते हैं महाराष्ट्र के टॉप मेडिकल कॉलेजों के बारे में.

राज्य में तीन प्रमुख मेडिकल कॉलेज हैं. जिनमें से दो सरकारी और एक प्राइवेट मेडिकल कॉलेज है. इनके नाम हैं- डीवाई पाटिल विद्यापीठम, दत्ता मेघे इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च और आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल कॉलेज. आइए जानते हैं इन कॉलेजों में एमबीबीएस की फीस और नीट यूजी कटऑफ के बारे में.

डॉ. डीवाई पाटिल विद्यापीठ

डॉ. डीवाई पाटिल विद्यापीठ के डॉ. डीवाई पाटिल मेडिकल कॉलेज, पुणे का NIRF रैंकिंग 2024 में 11वां स्थान है. यह एक प्राइवेट मेडिकल कॉलेज है. जो 1999 में स्थापित हुआ था.

फीस : यहां एमबीबीएस कोर्स की कुल फीस करीब एक करोड़  रुपये है. फीस स्ट्रक्चर के बारे में विस्तार से जानने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट देखें.

नीट यूजी कटऑफ : डॉ. डीवाई पाटिल मेडिकल कॉलेज, पुणे में एमबीबीएस के लिए पिछले साल नीट यूजी कटऑफ रैंक
287730 थी.

दत्ता मेघे इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च

दत्ता मेघे इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च पहले दत्ता मेघे इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (DMIMS)के नाम से जाना जाता था. इस डीम्ड-टू-बी यूनिवर्सिटी के दो मेडिकल कॉलेज हैं- जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, वर्धा और दत्ता मेघे मेडिकल कॉलेज ऑफ कैंपस वानाडोंगरी, नागपुर. NIRF 2024 के अनुसार, ओवरऑल कैटेगरी में इसकी 71वीं रैंक है. जबकि यूनिवर्सिटी कैटेगरी में इसकी 42वीं और डेंटल कॉलेजों की कैटेगरी में 24वीं रैंक है.

MBBS की फीस : यहां एमबीबीएस की फीस प्रति वर्ष 2075000 रुपये है.

NEET UG कट-ऑफ: दत्ता मेघे इंस्टीट्यूट के लिए NEET UG 2024 कट-ऑफ जनरल AI श्रेणी में राउंड 4 सीट आवंटन के दौरान 1,05,591 पर सेट किया गया था.

आर्म्ड फोर्सेस मेडिकल कॉलेज (AFMC)

1948 में स्थापित, पुणे में स्थित आर्म्ड फोर्सेस मेडिकल कॉलेज एक अत्यधिक सम्मानित सार्वजनिक संस्थान है. NIRF 2024 मेडिकल कॉलेज रैंकिंग में 30वें स्थान के साथ यह भारत में मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए एक टॉप ऑप्शन बना हुआ है.

MBBS की फीस: एक सरकारी संस्थान होने के नाते यहां एमबीबीएस की फीस कम है. यहां MBBS की फीस प्रति वर्ष 60,000 रुपये से 70,000 रुपये के बीच होती है. पीजी कार्यक्रमों जैसे MD और MS के लिए फीस आमतौर पर अधिक होती है.

NEET UG कट-ऑफ: AFMC पुणे में जनरल/EWS श्रेणी के लिए NEET UG 2024 कट-ऑफ रैंक 720 और 164 के बीच थी.

Related Articles

Back to top button