अगले तीन महीने गर्मी से छूटेंगे पसीने! आसमान से बरसेगी आग, IMD ने किया आगाह

फरवरी में ही गर्मी ने रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं, आगे भी राहत के आसार नहीं हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने क्वार्टली फोरकास्ट में यही भविष्यवाणी की है. IMD के अनुसार, मार्च से मई 2025 के बीच भारत में सामान्य से अधिक तापमान रहेगा. IMD की रिपोर्ट कहती है, “अधिकांश हिस्सों में तापमान सामान्य से ऊपर रहेगा, खासकर उत्तर, मध्य और पश्चिमी भारत में.” गर्मी के रिकॉर्ड टूट सकते हैं और लू के दिन भी ज्यादा हो सकते हैं. खासतौर पर उत्तर-पश्चिमी और मध्य भारत में हीटवेव (लू) का असर ज्यादा दिखेगा.

मार्च से ही तपेगा भारत

मार्च 2025 में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से ज्यादा रहेगा. हालांकि, उत्तर-पश्चिमी भारत और दक्षिणी प्रायद्वीपीय क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान अपेक्षाकृत सामान्य या उससे कम रह सकता है. IMD ने चेतावनी दी है कि अप्रैल और मई में गर्मी और बढ़ेगी.

उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा और छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी की संभावना है.
महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली-एनसीआर और तेलंगाना में भी तापमान सामान्य से अधिक रहेगा.
पूर्वोत्तर और दक्षिणी भारत के कुछ हिस्सों को कुछ राहत मिल सकती है, जहां तापमान सामान्य या उससे कम रहने का अनुमान है.
हीटवेव के दिन भी बढ़ेंगे

IMD के मुताबिक, इस बार लू के दिन बढ़ सकते हैं. लू (Heatwave) तब घोषित की जाती है जब किसी क्षेत्र में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस (मैदानी इलाकों में) या उससे अधिक हो जाता है और सामान्य से 4-6 डिग्री ज्यादा रहता है. राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश में लू का खतरा ज्यादा रहेगा.

IMD की सलाह

IMD और स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को जरूरी सावधानियां बरतने की सलाह दी है.

ज्यादा पानी पिएं और हाइड्रेटेड रहें.
दोपहर में धूप में निकलने से बचें.
हल्के और ढीले कपड़े पहनें.
बाहर काम करने वालों के लिए छाया और पर्याप्त पानी जरूरी है.
IMD के अनुसार, मार्च 2025 में बारिश सामान्य रहने की संभावना है. दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है, लेकिन अन्य क्षेत्रों में इसका खास असर नहीं दिखेगा.

Related Articles

Back to top button