कटे-फटे नोटों के बदले मिलेंगे करारे नोट व सिक्के, बैंक तक जाने जरूरत नहीं

क्या आप जानते हैं देश में बैंक नोट मेले भी लगते हैं, जहां आरबीआई और अन्य बैंकों के अधिकारी लोगों को नोटों से जुड़ी कई सेवाएं देते हैं. दरअसल, बैंक नोट एक्सचेंज मेला एक ऐसा आयोजन है, जिसमें लोग गंदे या कटे-फटे नोटों को बदल सकते हैं और उनके स्थान पर नए नोटों या सिक्के प्राप्त कर सकते हैं. भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) वित्तीय साक्षरता और क्लीन नोट पॉलिसी को बढ़ावा देने के लिए इन आयोजनों का आयोजन करता है. रिजर्व बैंक समय-समय पर बैंक नोट एक्सचेंज मेला लगाए जाने की जानकारी मीडिया के जरिए देता है.

बैंक नोट मेले के साथ-साथ आरबीआई बैंक कॉइन मेले का आयोजन भी करता है. आइये आपको बताते हैं रिजर्व बैंक की ओर से आयोजित होने वाले इस मेले में क्या-क्या सुविधाएं मिलती हैं.

आरबीआई या बैंक ब्रांच, बैक नोट मेले जैसे आयोजन में एक स्टॉल लगाती हैं.

-इन स्टॉल पर विजिटर्स अपने कटे-फटे और गंदे नोटों को नए नोटों या सिक्कों से बदल सकते हैं.

-नोट बदलने के अलावा इस आयोजन में वित्तीय साक्षरता भी दी जाती है. साइबर व डिजिटल धोखाधड़ी के बारे में समझाया जाता है.

एचटी की रिपोर्ट के अनुसार, झारखंड के जमशेदपुर में स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में नोट एक्सचेंज मेला आयोजित करेगा. यहां लोग पुराने नोटों के बदले नए नोट प्राप्त कर सकेंगे.

यहां भी बदले जा सकते हैं खराब नोट

-इसके अलावा, आप कटे-फटे व पुराने नोटों को बैंक और भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के कार्यालयों में भी बदल सकते हैं.

-बैंक में आप रोजाना ₹5,000 मूल्य के 20 नोट तक निःशुल्क एक्सचेंज करा सकते हैं.

अगर आप एक दिन में 20 से ज्यादा नोट या ₹5,000 से अधिक कीमत के नोट बदलते हैं, तो बैंक उन्हें रसीद के आधार पर स्वीकार कर सकता है. इसके लिए बैंक सेवा शुल्क भी ले सकता है.

Related Articles

Back to top button