पायलटों का टोला, टैक्‍सी में एयरो इंडिया के लिए निकला, बेंगलुरु के बदनाम सच से था अंजान, रास्‍ते में छूटा पसीना

देश के आइटी हब के रूप में चर्चित कर्नाटक का बेंगलुरु शहर अपनी ट्रैफिक जाम की समस्‍या के कारण भी काफी ज्‍यादा बदनाम है. शहर में इस वक्‍त एयरो इंडिया 2025 एयर-शो का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें भारत के तेजस और सुखाई विमान से लेकर अमेरिका रूस सहित दुनिया भर के लड़ाकू विमान हिस्‍सा ले रहे हैं. इसी बीच यह खबर सामने आई कि बेंगलुरु के ट्रैफिक जाम में फंसकर जर्मनी के 15 पायलट समय पर आयोजन स्‍थल पर नहीं पहुंच सके, जिसके कारण एयर-शो के उद्घाटन समारोह में वो नहीं पहुंच सके.

एयरो इंडिया 2025 का आयोजन 10 से 14 फरवरी के बीच किया जा रहा है. पहले तीन दिन बिजनेस क्‍लास के लिए हैं, इसके बाद आम लोगों के लिए भी एयर-शो को खोल दिया जाएगा. डेक्कन हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को एयरो इंडिया के लिए पहुंचने वाली जर्मनी के पायलटों की टीम घंटों तक जाम में फंसी रही. उनके लिए शहर का ट्रैफिक जाम एक बुरा अनुभव साबित हुआ. दूसरी तरफ बिजनेस क्‍लास का टिकट लेकर शो देखने पहुंचे लोगों को भी इंतजार करना पड़ा.

जर्मीनी के पायलट ए330 यात्री विमान से बेंगलुरु में आए हैं. आयोजन स्‍थल से उनके होटल की दूरी करीब 17 किलोमीटर की है. ये पायलट एयरो इंडिया 2025 में भाग लेने के लिए समय रहते ही होटल से निकले थे. उन्‍हें बेंगलुरु की ट्रै‍फिक जाम की समस्‍या के बारे में पहले से ज्‍यादा नहीं पता था. यही वजह है कि वहां इतना बड़ा ब्‍लंडर हो गया. बताया गया कि पायलटों की निजी टैक्सी ट्रैफ़िक जाम में फंस गई, जिससे जो यात्रा कम दूरी की होनी चाहिए थी, वह घंटों लंबे इंतज़ार में बदल गई.

हेकन हेराल्‍ड की रिपोर्ट में कहा गया है कि जब वे येलहंका एयर फ़ोर्स स्टेशन पहुंचे तब तक उद्घाटन समारोह समाप्त हो चुका था. एक पायलट ने बताया कि कुछ दिन पहले ही बेंगलुरु के लोकल टूरिस्‍ट गाइड ने शहर के ट्रैफिक जाम की समस्‍या के बारे में उन्‍हें बताया था. उन्‍हें नहीं पता था कि वो खुद भी इस जाम में फंस जाएगा. हालांकि देरी के बाद वो कार्यक्रम के बाकी हिस्से में मौजूद रहे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button