पाकिस्तान से आया बालक जोधपुर की गलियों में हुआ गायब, पुलिस की बढ़ी टेंशन, अलर्ट मोड पर आई सुरक्षा एजेंसियां

पाकिस्तान से आया एक बालक सूर्यनगरी जोधपुर की गलियों में खो गया है. चार महीने से जोधपुर पुलिस उसकी तलाश कर रही है लेकिन उसका अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है. बालक की गुमशुदगी का मामला सामने आने के बाद सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट मोड पर आ गई हैं. बालक की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग पा रहा है. बालक को लेकर स्थानीय थाना पुलिस भी चिंतित है.

पुलिस के अनुसार लापता हुए बालक का नाम सुरेश है. वह पाकिस्तान से आए सोढ़ाराम का बेटा है. सुरेश करीब चार महीने पहले लापता हुआ था. उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट जोधपुर के राजीव गांधी में दर्ज है. सुरेश की गुमशुदगी दर्ज होने के बाद से पुलिस उसकी तलाश में कई बार सर्च ऑपरेशन चला चुकी है. लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चल पाया है. पुलिस इस बात को लेकर हैरान है कि उसे आसमान खा गया या जमीन निगल गई.

करीब 15 साल का है सुरेश
पुलिस एक अदद बालक को नहीं ढूंढ पा रही है. सुरेश की उम्र करीब 15 साल है. वह और उसका परिवार साल 2023 में धार्मिक वीजा पर जोधपुर आए थे. हालांकि उसकी वीजा की अवधि मई 2028 तक है. लेकिन उसके लंबे समय से लापता होने के कारण पुलिस की चिंता बढ़ी हुई है. पूरे मामले की जानकारी जब अन्य सुरक्षा एजेंसियों को मिली तो वे भी अलर्ट मोड पर आ गईं. बालक और उसके परिवार का बैकग्राउंड खंगाला जा रहा है. बहरहाल पुलिस को सुरेश को लेकर कोई इनपुट नहीं मिल पा रहा है. लिहाजा अब उसकी तलाश के प्रयास और तेज किए जा रहे हैं.

जैसलमेर और बाड़मेर में भी रहते हैं पाक विस्थापित कई परिवार
उल्लेखनीय है पाकिस्तान से विस्थापित हुए कई परिवार जोधपुर समेत बॉर्डर इलाके के जैसलमेर और बाड़मेर जिले में रहते हैं. पाकिस्तान से विस्थापित होकर आए कई परिवारों को भारत की नागरितता दी जा चुकी है. कइयों को नागरिकता देने की प्रक्रिया चल रही है. लेकिन पाकिस्तान से आए इन परिवार पर पुलिस पूरी नजर रखती है. ऐसे में वहां से आए बालक के लापता हो जाने से पुलिस की नींद उड़ी हुई है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button