Budget हो तो ऐसा… टैक्स के दबाब में नहीं बिगड़ेगा आम लोगों का बजट! जानें दिल्ली वालों की राय

वित मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज अपना आठवां बजट पेश किया जिसमें उन्होंने मिडिल क्‍लास को अब तक की सबसे बड़ी रहा दी है. बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने नए इनकम टैक्स स्लैब की घोषणा की. इसके अनुसार सालाना 12 लाख तक की आमदनी पर कोई इनकम टैक्स नहीं देना होगा. अभी तक यह लिमिट 7 लाख रुपये ही थी. इसमें एक साथ ही 5 लाख इजाफा हुआ और हर महीने 1 लाख तक कमाने वाले को कोई टैक्‍स नहीं लगेगा. इसमें 75 हजार रुपये का टैक्‍स डिडक्‍शन भी दिया जाएगा. बजट -2025 में आम आदमी को मिली इस सौगात पर लोकल 18 ने दिल्ली के लोगों से बात की और उनकी राय जानने का प्रयास किया.

आरके उप्रेती ने बताया कि वह पिछले कई सालों से टैक्स भर रहे हैं और इस बार जितनी बड़ी राहत सरकार ने दी है आज से पहले इतनी बड़ी राहत कभी नहीं दी गई. बजट में मिली राहत यकीनन नौकरीपेशा लोगों के लिए राहत भरी खबर है. इसके अलावा पूरा बजट शानदार है. वहीं सचिन गुप्ता ने कहा कि सरकार ने इतनी बड़ी राहत आज से पहले कभी भी टैक्स वालों को नहीं दी है. इस बार का पूरा बजट यकीनन बेहद अलग और बेहद शानदार है. सरकार ने न सिर्फ टैक्स में राहत दी है बल्कि सरकार ने इस बजट में मिडिल क्लास को अब तक की सबसे बड़ी सौगात दी है.

कम होगा मिडिल क्लास पर दबाव
वहीं सूरज ने बताया कि इतनी बड़ी राहत सरकार देगी आज से पहले कभी नहीं सोचा था. सरकार ने यह बजट मिडिल क्लास और नौकरी पेशा लोगों को ध्यान में रखकर बनाया है, जिससे अब लोगों पर दबाव कम बनेगा. उनको टैक्स बार-बार भरने की जरूरत नहीं पड़ेगी. जिस वजह से उनके घर का बजट अब नहीं बिगड़ेगा. लोगों को बचत करने में राहत मिलेगी. यह अब तक का सबसे शानदार बजट है.

मोदी सरकार का सबसे बेस्ट बजट
रमेश ने बताया कि बजट के अनुसार 4 साल तक के आंकलन वर्ष में दोबारा रिटर्न अपडेट भरा जा सकेगा. अब दो प्रॉपर्टी होने पर टैक्‍स पेयर्स पर कोई टैक्‍स नहीं देना होगा. अभी तक यह छूट एक प्रॉपर्टी तक ही सीमि थी. बुजुर्गों को एफडी पर छूट 50 हजार से 1 लाख तो आईटीआर भरने की छूट 5 लाख से 10 लाख कर दी गई है. सभी तरह से बजट में पहली बार सरकार ने बड़ी राहत दे दी है. इतनी बड़ी राहत आज से पहले कभी नहीं मिली थी. वास्तव में यह बजट देश की जनता को ध्यान में रखकर बनाया गया है.

Related Articles

Back to top button