बजट के बाद सोने के दामों में भयंकर उछाल, चांदी के दाम 93000 के पार
देशभर में आज फरवरी के पहले रविवार को सोने और चांदी के दाम में खतरनाक दौड़ जारी है. भोपाल में आज रविवार (2 फरवरी) को भारतीय बुलियन (www.bullions.co.in) के मुताबिक, बाजार शुरू होने तक 22 कैरेट की कीमत 75,488 रुपए प्रति 10 ग्राम है, जो बीते दिन 75,350 रुपए पर कारोबार कर रहा था.
देशभर में रिकॉर्ड पहली बार 24 कैरेट के दाम 82,350 रुपए पहुंच गए हैं, जो बीते दिन 82,250 रुपए प्रति 10 ग्राम थे. इसके अलावा राजधानी भोपाल में चांदी की कीमत भी तेजी से दौड़ लगा रही है. आज सफेद चमकदार चांदी बाजार खुलने तक 93,480 रुपए पर कारोबार कर रही है, जो बीते दिन 93,190 रुपए प्रति किलो थी.
बात करें तो देश की राजधानी नई दिल्ली में 24 कैरेट सोने के दाम की तो पिछले दो हफ्ते में सोने के भाव 2190 रुपए तक बढ़े हैं. आज शुरुआती कारोबार में तेजी दिखी है, 24 कैरेट सोना अपने रिकॉर्ड रन में 82,410 प्रति 10 ग्राम पर दर्ज किया गया है, जो शनिवार को 82,310 रुपए प्रति 10 ग्राम था. वहीं चांदी की चमक भी बढ़ी है और यह धातु प्रति किलो 93,550 रुपए दर्ज हुई है, जो बीते दिन 93,260 रुपए पर बिक रही थी.
हालमार्क ही असली सोने की पहचान
अगर आप सोने के गहने खरीदने जा रहे हैं तो कभी भी क्वालिटी से समझौता न करें. हॉलमार्क देखकर ही गहने खरीदें, क्योंकि यही सोने की सरकारी गारंटी है. भारत में ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) हॉलमार्क का निर्धारण करता है. हर कैरेट के हॉलमार्क अंक अलग होते हैं, जिसे ध्यान से रखकर ही सोना खरीदें. अगर आप ऐसा नही करते हैं तो आपके सोने में मिलावट भी हो सकती है तो हमेशा जांच परख कर ही खरीदी करें.
सोने की रिकॉर्ड बढ़त जारी, अभी जारी रहेगी दौड़
देश-दुनिया में बीते महीने अमेरिकन फेडरल रिजर्व के नियमों में बदलाव किया गया था. इस फैसले के बाद से ही सोने-चांदी के दामों में खासा असर देखने को मिल रहा है और बाजार में रिकॉर्ड बढ़ोतरी जारी है. अब अगर आप गोल्ड खरीदी की सोच रहे हैं तो फटाफट खरीद ले, क्योंकि आने वाले दिनों में सोना रिकॉर्ड महंगाई छु सकता है.