क्या होते हैं ग्रीनफील्ड और ब्राउनफील्ड एयरपोर्ट जो बिहार में बनेंगे? इन 11 शहरों का हो जाएगा कायाकल्प!
केंद्रीय बजट में बिहार को तीन ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट और आठ ब्राउन फील्ड एयरपोर्ट बनाने का प्रावधान किया गया है. ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट जहां बनने वाले हैं वहां से दूसरे राज्यों और दूसरे देशों में आना-जाना आसान होगा. इसके बन जाने से लोगों को समय और पैसे दोनों की बचत होगी. बिहार में सोनपुर, राजगीर और भागलपुर में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनाने का प्रस्ताव है. वहीं, बिहार के सहरसा, पश्चिम चंपारण के वाल्मीकि नगर, पूर्णिया, बेगूसराय, मुंगेर, गोपालगंज, मोतिहारी और रक्सौल में ब्राउन फील्ड एयरपोर्ट विकसित किए जाएंगे. ऐसे में आइए हम जानते हैं कि ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट और ब्राउनफील्ड एयरपोर्ट होता क्या है.
क्या होता है ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट?– ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट वह होता है जिसे बिल्कुल नई जगह पर शून्य से बनाया जाता है. इसका अर्थ यह हुआ कि जहां पहले से कोई भी एयरपोर्ट या एयरलाइन की सुविधा नहीं होती है बिल्कुल ही नये स्थान पर इसका निर्माण होता है. इसके निर्माण का उद्देश्य किसी नए शहर या क्षेत्र में हवाई यात्रा के विस्तार के लिए किया जाता है. ग्रीन फील्ड हवाई अड्डों का निर्माण आमतौर पर उन क्षेत्रों में किया जाता है जहां हवाई यातायात की मांग बढ़ रही है और मौजूदा हवाई अड्डे की क्षमता से अधिक है. इन हवाई अड्डों का डिजाइन और निर्माण आधुनिक आवश्यकताओं और तकनीक के अनुसार किया जाता है. ऐसे एयरपोर्ट पर्यावरण के अनुकूल बनाये जाते हैं.
क्या होता है ब्राउनफील्ड एयरपोर्ट?
बिहार में आठ ब्राउन फील्ड एयरपोर्ट बनाने का प्रावधान बजट में किया गया है. ब्राउनफील्ड एयरपोर्ट एक प्रकार का हवाई अड्डा होता है जो पहले से ही मौजूद होता है और जिसे नए हवाई यातायात की जरूरतों के अनुसार नये सिरे से बनाया जाता है और विस्तारित किया जाता है. ऐसे हवाई अड्डों से हवाई यातायात की बढ़ती मांग को पूरा करने में मदद मिलती है. ब्राउनफील्ड हवाई अड्डों को नवीनीकृत और विस्तारित करने की लागत नए हवाई अड्डे के निर्माण की तुलना में कम होती है. लागत कम लगती है और पर्यावरण को भी कम नुकसान होता है.
पटना और बिहटा एयरपोर्ट का विस्तार
बजट प्रावधान के अनुसार, पटना एयरपोर्ट पर सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी और बिहटा एयरपोर्ट का भी विस्तार किया जाएगा. पटना एयरपोर्ट का नया टर्मिनल भवन फरवरी के अंत तक बनकर तैयार हो जाना है. साथ ही इनमें बिहटा रनवे एयरपोर्ट के रनवे का विस्तार 12000 फीट तक होने से यहां और एयरबस 120 और बोइंग 737 समेत अन्य बड़े इंटरनेशनल विमान उतर सकेंगे.