कब आएगा SSC CHSL, कांस्टेबल जीडी, एमटीएस भर्ती नोटिफिकेशन? देखें एसएससी भर्ती कैलेंडर
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) इस साल बहुत सारी भर्तियां निकालने वाला है. अगर आपको भी सरकारी नौकरी की तलाश है, तो SSC CGL, CHSL, MTS और हवलदार एवं कांस्टेबल जैसी कई भर्तियों के लिए आवेदन करने का मौका होगा. आयोग ने साल 2025 का भर्ती कैलेंडर जारी किया है. जिसमें बताया गया हे कि कौन सी भर्ती कब निकलेगी और परीक्षाएं कब होंगी. आइए जानते हैं इस साल होने वाली कुछ बड़ी भर्तियों के बारे में-
एसएससी जीडी कांस्टेबल (SSC GD Constable Bharti 2025)
कर्मचारी चयन आयोग जीडी कांस्टेबल के पदों पर हर साल भर्ती निकालता है. इस साल यानी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन नवंबर में जारी होने की संभावना है. इस प्रक्रिया के जरिए बीएसएफ, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, एसएसबी, आईटीबीपी, असम राइफल्स, एसएसएफ, एनएसजी में कांस्टेबल जीडी और राइफलमैन के पदों पर भर्तियां होती हैं. इसके लिए 10वीं पास होना चाहिए.
एसएससी सीएचएसएल (SSC CHSL)
एसएससी सीएचएसएल परीक्षा ग्रेजुएट युवाओं के लिए आयोजित की जाती है. SSC CHSL 2025 का नोटिफिकेशन 22 अप्रैल को जारी किया जाएगा. इसके लिए आवेदन 21 मई तक किया जा सकेगा. CHSL के माध्यम से असिस्टेंट ऑडिटर, असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर, इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, एक्साइज इंस्पेक्टर, ऑडिटर और अपर डिवीजन क्लर्क जैसे पदों पर भर्तियां होती हैं.
एसएससी एमटीएस एवं हवलदार
कर्मचारी चयन आयोग हर साल मल्टी टास्किंग स्टाफ और हवलदार के पदों पर बंपर भर्तियां करता है. SSC MTS एवं हवलदार भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन जून में जारी होगा. आयोग के कैलेंडर के अनुसार इसके लिए आवेदन 25 जुलाई तक किया जा सकेगा. एमटीएस एवं हवलदार भर्ती के लिए 10वीं पास होना जरूरी है. एमटीएस के तहत माली, चौकीदार, क्लर्क, प्यून कम मेंटिनेंस वर्कर, हेल्पर, स्वीपर आदि पद आते हैं.
एसएससी सीएचएसएल 2025
एसएससी सीएचएसएल 2025 का नोटिफिकेशन 27 मई को जारी होगा. इसके माध्यम से लोअर डिवीजन क्लर्क और डेटा एंट्री ऑपरेटर जैसे पदों पर भर्तियां होंगी.