राज्यों में बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, टंकी फुल कराने से पहले चेक करें नए रेट

कच्चे तेल की कीमतों में हल्की तेजी देखने को मिल रही है. इस बीच सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम अपडेट कर दिए हैं. देश के 4 महानगरों दिल्‍ली-मुंबई, चेन्नई और कोलाकाता में आज भी तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. लेकिन, गोवा, हिमाचल, महाराष्ट्र और जम्मू-कश्मीर समेत समेत कुछ राज्यों में ईंधन की कीमत बढ़ी हैं, जबकि उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मणिपुर समेत कुछ राज्यों में कीमतें कम हुई हैं. सरकारी तेल कंपनियों के अनुसार, यूपी के गौतमबुद्ध नगर जिले में पेट्रोल 14 पैसे सस्‍ता होकर 94.69 रुपये लीटर बिक रहा है. डीजल भी 20 पैसे गिरा और 87.61 रुपये लीटर पहुंच गया है. यूपी की राजधानी लखनऊ में भी आज पेट्रोल का रेट 15 पैसे गिरकर 94.50 रुपये लीटर हो गया, जबकि डीजल 87.61 रुपये लीटर हो गया है. हरियाणा की राजधानी गुरुग्राम में पेट्रोल 14 पैसे सस्‍ता होकर 95.11 रुपये लीटर तो डीजल 13 पैसे टूटकर 87.97 रुपये लीटर बिक रहा है.

कच्‍चे तेल की बात करें तो इसकी कीमतों में बढ़त देखने को मिल रही है. ब्रेंट क्रूड का भाव चढ़कर 75.10 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया है, जबकि क्रूड यूएस की कीमत 72.21 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रही है.

चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

– दिल्ली में पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर

Related Articles

Back to top button