तेज रफ्तार से गुजर रही थी ट्रेन, तभी सामने देख लोको पायलट के उड़े होश, फिर जो हुआ…

मुंबई से सटे पालघर जिले के विरार-नाला सोपारा रेलवे स्टेशन के बीच मंगलवार 31 दिसंबर को रेलवे ट्रैक उखड़ने की घटना सामने आई, लेकिन मोटरमैन की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया. ये बड़ी घटना विरार से मुंबई जाने वाली फास्ट लाइन के अप रूट पर मंगलवार को देखने को मिली. मौके पर देखा गया कि एक जगह पर रेलवे ट्रैक झुकने की घटना सामने आई. हालांकि लोकल ट्रेन को स्टेशन से पहले ही रोके जाने की घटना से यात्रियों को काफी परेशानी हुई.

बहरहाल एसी लोकल ट्रेन के मोटरमैन के हस्तक्षेप से एक बड़ा हादसा टल गया. इस मुड़े हुए रेलवे ट्रैक की तस्वीर भी अब सामने आ गई है. ये घटना मंगलवार दोपहर 12.45 बजे हुई. जब विरार से एसी लोकल ट्रेन विरार-नालासोपारा स्टेशन के बीच आई तो मोटरमैन की नजर टेढ़ी हुई पटरी पर पड़ी. उन्होंने तुरंत लोकल ट्रेन रोकी और वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी जानकारी दी. इसके बाद पीछे से आ रही एक सामान्य लोकल को भी रोक दिया गया.

दोनों लोकल ट्रेनों के रुकते ही कई यात्री ट्रेन से उतर गए और पैदल ही नालासोपारा स्टेशन पहुंच गए. रेलवे प्रशासन ने तुरंत कदम उठाए और फास्ट ट्रैक पर ट्रैफिक को स्लो ट्रैक पर डायवर्ट कर दिया. रेलवे कर्मचारियों ने युद्ध स्तर पर काम कर मुड़े हुए ट्रैक को पूरी तरह से बदल दिया. जिसके बाद फास्ट लाइन पर यातायात बहाल हो सका. रेलवे प्रशासन ने इस बारे में बताते हुए कहा कि ‘ट्रैक के झुकने की सही वजह का पता लगाने का काम जारी है. भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे.’

Related Articles

Back to top button