पीपरसत्ती एनीकट में गेट नहीं होने से सैकड़ों एकड़ जमीन पर नहीं हो रही खेती

पीपरसत्ती एनीकट में गेट नहीं होने से सैकड़ों एकड़ जमीन पर नहीं हो रही है खेती। जल संसाधन विभाग की लापरवाही के चलते 250 हेक्टेयर में किसान फसल नहीं ले पा रहे है

HIGHLIGHTS

  1. ग्राम पीपरसत्ती के लीलागर नदी में बने एनीकट का गेट गायब।
  2. किसानों के लिए बनाए गए एनीकट का लाभ नहीं मिल पा रहा।
  3. सैकड़ो एकड़ भूमि में पानी के अभाव में फसल नहीं लग रहा।

कोटमी सोनार ग्राम पीपरसत्ती के लीलागर नदी में बने एनीकट का गेट गायब हो चुका जिससे किसानों के लिए बनाए गए एनीकट का लाभ नहीं मिल पा रहा है एनीकट में पानी भराव नही होने से पीपरसत्ती ,तेंदुवा गांव के किसानों को सैकड़ो एकड़ भूमि में फसल नहीं हो रहे है जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।

एनीकट में लगे गेट सड़ गया

पीपरसस्ती के किसान लखन दिव्य ने बताया कि एनीकट में लगे गेट सड़ गया है और कुछ गायब हो गए है जिससे पानी का भराव नहीं हो रहा है सैकड़ो एकड़ भूमि में पानी के अभाव में फसल नहीं लग रहा है

समस्याओं पर ध्यान देने की जरूर

मुख्य कार्यपालन अभियंता चंपा को सूचना देने के बाद भी कोई ध्यान नही दिया जा रहा है अन्नदाता किसान बन्धुओ की समस्याओं पर ध्यान देने की जरूरत है इधर जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को मानीटरिंग करने का समय नहीं है जिससे विभागीय कर्मचारी भी बेलगाम है।
सरपंच नरसिंह ने कहा कि पीपरसत्ती लीलागर नदी एनिकट में पानी होने से गांव का जल स्तर अच्छा रहता है एनीकट का गेट ,राड अन्य कई समाग्री खराब हो गया है। विभाग द्वारा जल्द व्यवस्था नहीं सुधारने पर किसान बन्धुओ,ग्रामीणों के साथ आंदोलन करना पड़ेगा।

पिकनिक के दौरान नहाते वक्त नदी में युवक डूबा, तलाश जारी

naidunia_image

कोरबा। हसदेव नदी में स्नान के दौरान एक युवक डूबा हो गया। स्टेट डिजास्टर रेस्पांड फोर्स (एसडीआरएफ) की टीम उसकी लगातार तलाश कर रही है। साथ ही उरगा पुलिस के प्रशिक्षित गोताखोर भी जुटे हुए हैं।
उरगा थाना अंतर्गत सीमांत क्षेत्र चिचोली में हसदेव नदी में यह घटित हुई। उरगा थाना प्रभारी युवराज तिवारी ने बताया कि नदी में लापता युवक आदर्श सिंह उत्तर प्रदेश के अयोध्या संभाग के अंतर्गत आने वाले सुल्तानपुर जिले का निवासी है।
वह निजी क्षेत्र की टेलीकाम कंपनी एयरटेल कंपनी में टावर इंस्टालेशन से संबंधित कामकाज संभाल रह था। इलेक्ट्रानिक इंजीनियर आदर्श पिछले कुछ समय से इस क्षेत्र में सेवाएं दे रहा था। बताया जा रहा है कि अपने कुछ दोस्तों के साथ आदर्श मंगलवार को हसदेव नदी किनारे पिकनिक मनाने गया था।
इस दौरान नहाने के लिए पानी में उतर गया और गहरे पानी में चले जाने के बाद लापता हो गया। साथियों ने उसकी तलाश की, पर पता नहीं चलने पर उरगा पुलिस को सूचना दी। पुलिस द्वारा युवक की पतासाजी लगातार की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button