आदिम जाति विभाग अंतर्गत संचालित विभागीय योजनाओं की तीन दिवसीय समीक्षा बैठक 13 जून से संभागवार

13 से 15 जून तक होगी समीक्षा बैठक

बैठक में जिलों में पदस्थ सहायक आयुक्त एवं परियोजना प्रशासक होंगे शामिल

Report manpreet singh

Raipur chhattisgarh VISHESH आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग अंतर्गत विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक 13 से 15 जून तक आयोजित की जा रही है। इस बैठक में जिलों में पदस्थ सहायक आयुक्त एवं परियोजना प्रशासकों को उपस्थित होने के निर्देश आयुक्त श्रीमती शम्मी आबिदी द्वारा दिए गए हैं।

यह समीक्षा बैठक तीन चरणों में संपन्न होगी। प्रथम चरण में बस्तर संभाग की समीक्षा बैठक 13 जून को द्वितीय चरण में रायपुर, दुर्ग एवं बिलासपुर संभाग की समीक्षा बैठक 14 जून को एवं तृतीय चरण में सरगुजा संभाग की समीक्षा बैठक 15 जून को आयोजित होगी। यह समीक्षा बैठक इंद्रावती भवन, नवा रायपुर के तृतीय तल स्थित सभाकक्ष कं. 02 में आयोजित की गई है।

बैठक में सहायक आयुक्तों से छात्रावास / आश्रम भवन निर्माण कार्य एवं अनुरक्षण / लघु मद अन्तर्गत किए गए कार्यों की समीक्षा, उन्नयन किए गए छात्रावास / आश्रमों की समीक्षा, छात्रावास / आश्रम संचालन के पूर्व तैयारी एवं आवश्यक व्यवस्था की समीक्षा, वन अधिकार अधिनियम क्रियान्वयन की प्रगति, व्यक्तिगत वन अधिकार पत्र की प्रगति की समीक्षा, सामुदायिक वन अधिकार एवं सामुदायिक वन संसाधन अधिकार पत्र, वन अधिकार पत्र हितग्राहियों को MNREGA के तहत् स्वीकृत कार्य एवं अन्य आनुषंगिक कार्यों की समीक्षा, नगरीय क्षेत्र में वन अधिकार अधिनियम का क्रियान्वयन वन अधिकार अधिनियम के अन्तर्गत विकसित किये जाने वाले आदर्श ग्रामों की स्थिति की समीक्षा, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय की समीक्षा (मेस टेण्डर, गणवेश आपूर्ति, पाठ्यपुस्तक एवं अन्य व्यवस्था तथा विद्यालयवार शिक्षकवार बोर्ड परीक्षा परिणाम एवं अतिथि शिक्षकों की भर्ती की स्थिति), प्रयास आवासीय विद्यालयों में वर्ष 2022-23 में प्रवेश एवं परीक्षा परिणाम तथा नवीन प्रारंभ प्रयास स्कूल की व्यवस्था की समीक्षा, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना अन्तर्गत चयनित ग्रामों में स्वीकृत कार्यो की प्रगति की समीक्षा, अत्याचार निवारण अधिनियम की समीक्षा, न्यायालयीन प्रकरणों की समीक्षा, देवगुड़ी निर्माण की समीक्षा (वर्ष 2022-23), भर्ती, पदोन्नति एवं अनुकंपा नियुक्ति की समीक्षा की जाएगी।

इसी प्रकार परियोजना प्रशासकों से आदिग्राम पोर्टल में प्रविष्टि की समीक्षा, संविधान के अनुच्छेद 275 (1) (वर्ष 2021-22, 2022-23) एवं केन्द्रीय क्षेत्रीय योजना अन्तर्गत विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूह अभिकरण / प्रकोष्ठ के कार्यों की समीक्षा (वर्ष 2021-22, 2022-23) अंतर्गत अब तक की प्रगति के संबंध में जानकारी ली जाएगी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button