छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री ने सफाई कर्मचारियों के पखारे पांव, रतनपुर का वैभव लौटाने लिया संकल्प

छत्तीसगढ़ उप मुख्यमंत्री साव पहुंचे रतनपुर और करोड़ों के विकास कार्यों की दी सौगात साथ ही मां महामाया के दर्शन कर लिया आशीर्वाद। इस दौरान उन्होंने पीएम आवास के हितग्राहियों को मकान की चाबी सौंपी। सफाई कर्मचारियों का पद प्रक्षालन कर उनका सम्मान किया।

HIGHLIGHTS

  1. उप मुख्यमंत्री ने कहा- ऐतिहासिक नगरी के विकास के लिए प्रतिबद्ध ।
  2. पीएम आवास योजना के हितग्राहियों को सौंपी मकान की चाबियां ।
  3. साव ने जन्मदिवस के अवसर पर मां महामाया से लिया आशीर्वाद।
बिलासपुर। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने अपने जन्म दिवस पर रतनपुर में सफाई कर्मचारियों का पद प्रक्षालन कर उनका सम्मान किया और ऐतिहासिक नगरी के गौरव को लौटाने का वादा किया। महामाया देवी के दर्शन कर उन्होंने राज्य की खुशहाली और समृद्धि की कामना की।
naidunia_image
उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने जनदिन पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत लाभार्थियों को मकान की चाबियां सौंपी । कार्यक्रम में लगभग 2 करोड़ के विकास कार्यों की घोषणा की गई, जिसमें 30 लाख रुपए के छह ई-रिक्शा भी शामिल हैं। उप मुख्यमंत्री ने कहा रतनपुर का ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व है। पिछले 10 महीनों में 6 करोड़ रुपए की योजनाओं को पूरा किया गया है। हम इस नगरी के गौरव को पुनः स्थापित करने के लिए ईमानदारी से कार्यरत हैं।
naidunia_image

उपमुख्यमंत्री को कार्यकर्ताओ ने तौला लड्डूओ से

जन्म दिवस पर उप मुख्यमंत्री को कार्यकर्ताओ ने लड्डुओं से तौला और मिठाई वितरित किया । कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में सामाजिक संगठनों और गणमान्य व्यक्तियों ने उन्हें गुलदस्ता भेंटकर शुभकामनाएं दीं।
History of Mahamaya Temple:
naidunia_image
  • मंदिर का निर्माण विक्रम संवत् 1552 में हुआ था।
  • मंदिर का जीर्णोद्धार वास्तुकला विभाग द्वारा कराया गया है।
  • मंदिर का स्थापत्य कला भी बेजोड़ है।
  • गर्भगृह और मंडप एक आकर्षक प्रांगण के साथ किलेबंद हैं।
  • जिसे 18 वीं शताब्दी के अंत में मराठा काल में बनाया गया था।
  • भारत में फैली 52 शक्तिपीठों में से एक है। देवी महामाया शक्तिपीठ रतनपुर।
  • मंदिरों और तालाबों का यह नगर मां महामाया के नगर के नाम से विख्यात है।
  • न्यायधानी बिलासपुर से तकरीबन 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है रतनपुर।
  • आदिशक्ति मां महामाया देवी की पवित्र पौराणिक नगरी रतनपुर का इतिहास प्राचीन एवं गौरवशाली है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button