Salman Khan Vs Lawrence Bishnoi: खुद को बचाने के लिए बिश्नोई समाज के सामने ब्लैंक चेक लेकर बैठ गए थे सलमान खान…लेकिन नहीं खरीद सके
1998 के काला हिरण शिकार मामले में सुपरस्टार Salman Khan की परेशानी बढ़ती जा रही है। इस बीच, पूरे मामले से जुड़ी कुछ नई बातें सामने आई हैं। Lawrence Bishnoi के चचेरे भाई रमेश बिश्नोई ने एक इंटरव्यू में बताया है कि क्यों पूरा समाज गैंगस्टर के साथ खड़ा है।
HIGHLIGHTS
- सितंबर 1998 में सलमान खान पर दर्ज हुआ था केस
- 2006 में ट्रायल कोर्ट ने एक्टर को दोषी करार दिया था
- हाई कोर्ट में चल रहा केस, 2022 में हुई थी आखिरी सुनवाई
एजेंसी, मुंबई (Salman Khan Lawrence Bishnoi News)। काला हिरण शिकार केस के बाद से सलमान खान को बिश्नोई समाज के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है। इसी कांड का नतीजा है कि गुजरात की साबरमती जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई अब सलमान खान के पीछे पड़ा है।
इस बीच, लॉरेंस बिश्नोई के चचेरे भाई रमेश बिश्नोई ने एक इंटरव्यू में पूरे विवाद से जुड़ी नई बातों का खुलासा किया है। रमेश ने बताया कि किस तरह सलमान खान खुद को बचाने के लिए कोई भी कीमत चुकाने के लिए तैयार थे।
बकौल रमेश बिश्नोई, सलीम खान कह रहे हैं कि लॉरेंस बिश्नोई यह सब पैसे लिए कर रहा है। मैं उनको याद दिलाना चाहता हूं कि सलमान खान समाज के लोगों से मिले थे और उनके सामने कोरा चेक (ब्लैंक चेक) रख दिया था। बिश्नोई समाज ने ऑफर ठुकरा दिया।
हिरण शिकार के बाद खौल रहा था बिश्नोई समाज का खून
- रमेश बिश्नोई ने बताया कि हिरण शिकार का मामला सामने आने के बाद से सलमान खान के खिलाफ बिश्नोई समाज मेंं बहुत नाराजगी थी। लोगों का खून खौल रहा था। यही कारण है कि आज लॉरेंस बिश्नोई जो कुछ कर रहा है, लोग उसका साथ दे रहे हैं।
- रमेश के मुताबिक, लॉरेंस बिश्नोई ने जब सलमान खान को निशाने पर लिया तो अभिनेता ने समाज के लोगों से संपर्क साधा था और मुलाकात की थी। यदि हम पैसों के लालची होते, तो सलमान खान का ऑफर स्वीकार कर लेते।
- जिस समय खबर आई कि सलमान खान ने बिश्नोई समाज में पूजे जाने वाले काले हिरण का शिकार किया है, तो लोगों में बहुत गुस्सा था। हालांकि तब लोगों ने मामला कोर्ट पर छोड़ दिया था। काला हिरण को लेकर समाज कोई भी त्याग करने को तैयार है।
सलमान खान के साथ करीबी भी दहशत में
लॉरेंस बिश्नोई गैंग से सलमान खान को खतरा है। हाल ही में सलमान खान के करीबी माने जाने वाले एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या में भी इसी गैंग का नाम सामने आया है। इसके बाद से बॉलीवुड में भी डर है। सलमान खान को सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
इस साल 24 अप्रैल को नवी मुंबई पुलिस ने पनवेल स्थित फार्महाउस में सलमान खान को मारने की साजिश रचने के आरोप में बिश्नोई गिरोह के 18 सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। यह घटनाक्रम बिश्नोई गिरोह के सदस्यों द्वारा मुंबई में अभिनेता के बांद्रा स्थित आवास के बाहर गोलीबारी के बाद हुआ।