Yuva Sangam Phase V Registration 2024: फिर बढ़ी युवा संगम फेज-5 के लिए लास्ट डेट, अब 25 अक्टूबर तक किया जा सकता है रजिस्ट्रेशन
शिक्षा मंत्रालय की ओर से एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत युवा संगम के 5वें चरण के लिए रजिस्ट्रेशन के लिए लास्ट एक बार फिर से एक्सटेंड कर दी गई है। जो अभ्यर्थी इस प्रोग्राम में शामिल होने के इच्छुक हैं वे अब 25 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन फॉर्म ऑफिशियल वेबसाइट या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भरा जा सकता है।
HIGHLIGHTS
- शिक्षा मंत्रालय ने युवा संगम पंजीकरण की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर 2024 तक बढ़ाई।
- पूरे भारत के 18 से 30 वर्ष के युवा इस कार्यक्रम के लिए कर सकते हैं अप्लाई।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। शिक्षा मंत्रालय ने युवा संगम के पांचवे चरण हेतु पंजीकरण कराने की समय सीमा 25 अक्टूबर 2024 तक एक्सटेंड कर दिया है ताकि किसी कारणवश तय तिथि में आवेदन न कर पाने वाले इच्छुक अभ्यर्थी इसमें भाग लेने के लिए आवेदन कर सकें। अंतिम तिथि आगे बढ़ाने से विद्यार्थियों एवं पेशेवरों समेत और अधिक युवाओं को अपने राज्य/ केन्द्र शासित प्रदेश का प्रतिनिधि बनने का यह दुर्लभ अवसर प्राप्त होगा। आवेदन की लास्ट डेट बढ़ाने का फैसला पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की संख्या में बढ़ोत्तरी को देखते हुए लिया गया है।
पात्रता एवं मापदंड
इस प्रोग्राम में युवा, मुख्य रूप से छात्र, एनएसएस/ एनवाईकेएस स्वयंसेवक, नियोजित/ स्व-रोजगार वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही ऑफ-कैम्पस विद्यार्थी भी इसके लिए पंजीकरण कर सकते हैं। आवेदन करते समय अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष से अधिक न हो।