Dhanteras और Diwali की Date को लेकर दूर करें कन्फ्यूजन, ज्योतिषाचार्य से जानें सही तारीख और मुहूर्त
Dhanteras Diwali Date धनतेरस और दिवाली 2024 की तारीखों और शुभ मुहूर्तों को लेकर अपना कन्फ्यूजन दूर कर लीजिए। ज्योतिषाचार्य से जानें धनतेरस और दिवाली की सही तारीखें और मुहूर्त। मान्यता है कि धनतेरस के दिन सोने चांदी बर्तन की खरीदारी करने से अधिक लाभ मिलता है। इस आर्टिकल में आपको धनतेरस और दिवाली के महत्व के बारे में भी जानकारी मिलेगी।
HIGHLIGHTS
- 29 अक्टूबर को धनतेरस व 31 को मनेगी दीपावली
- खरीदारी का स्थिर कुंभ लग्न 01:33 बजे से 03:04 बजे के मध्य शुभ समय है
- काली पूजा 31 अक्टूबर गुरुवार को मनायी जाएगी
संवाद सूत्र, पुरैनी (मधेपुरा)। Dhanteras And Diwali 2024 Date कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी (29 अक्टूबर) को इस बार धनतेरस (Dhanteras Date 2024) का पर्व मनाया जाएगा। धनतेरस के दिन बर्तन, सोने, चांदी के जेवर, चांदी के गणेश, लक्ष्मी की मूर्ति, खिलौने, झाड़ू आदि खरीदने की परंपरा रही है।
इस दिन यमराज के नाम का दीप भी जलाया जाता है। महिलाएं अकाल मृत्यु से बचने के लिए वैद्यिक देवता यमराज की पूजा-अर्चना करती हैं। मालूम हो कि आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति के जन्मदाता धन्वंतरी वेद्य कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी को समुद्र से अमृत कलश लेकर प्रकट हुए थे, इसलिए धनतेरस को धन्वंतरी जयंती भी कहा जाता हैं।