रायपुर दक्षिण उपचुनाव : कांग्रेस आज कर सकती है प्रत्याशी की घोषणा, दो दावेदारों के नाम लिफाफे में बंद

प्रदेश कांग्रेस कमेटी रायपुर दक्षिण उपचुनाव के लिए सोमवार को प्रत्याशी की घोषणा कर सकती है। चुनाव समिति की बैठक में 14 दावेदारों के नामों पर चर्चा की गई, जिनमें प्रमोद दुबे और आकाश शर्मा के नामों पर विशेष ध्यान दिया गया। दोनों में टिकट के लिए कांटे की टक्कर है। भाजपा ने पूर्व सांसद सुनील सोनी को उपचुनाव में उम्मीदवार बनाया है।

HIGHLIGHTS

  1. प्रदेश प्रभारी पायलट से दीपक बैज और डा. महंत की होगी चर्चा।
  2. टिकट के लिए प्रमोद दुबे और आकाश शर्मा में है कड़ी टक्‍कर।
  3. भाजपा ने सुनील सोनी को रायपुर दक्षिण उपचुनाव में उतारा है।

रायपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी रायपुर दक्षिण उपचुनाव के लिए प्रत्याशी की घोषणा सोमवार को कर सकती है। दो दावेदारों के नाम लिफाफे में बंद हो चुके हैं। प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट से अभी प्रदेशाध्यक्ष दीपक बैज और नेता प्रतिपक्ष डा. चरणदास महंत का विचार-विमर्श किया जाना बाकी है। इसके बाद दावेदारों के दो नामों का पैनल बनाकर केंद्रीय नेतृत्व को भेजा जाएगा। कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में करीब एक घंटे चली चुनाव समिति की बैठक में दावेदारों के नामों पर चर्चा हुई।

बैठक में कुल 14 दावेदारों के नाम आए थे। इसमें प्रमोद दुबे, आकाश शर्मा, कन्हैया अग्रवाल और ज्ञानेश शर्मा के नाम को लेकर चर्चा हुई। नेताओं का कहना है कि टिकट को लेकर प्रमोद दुबे और आकाश शर्मा में ही कांटे की टक्कर है।

बैठक में शामिल पदाधिकारियों ने प्रदेश अध्यक्ष बैज और नेता प्रतिपक्ष डा. महंत को नाम फाइनल कर केंद्रीय नेतृत्व को भेजने की बात पर सहमति जताई। बताते चलें कि रायपुर दक्षिण उपचुनाव के लिए भाजपा ने अपने पत्ते खोल दिए हैं। पूर्व सांसद सुनील सोनी को उपचुनाव में उतारा है।naidunia_image

बैठक में यह रहे मौजूद

चुनाव समिति की बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डा. चरणदास महंत, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू, प्रदेश के तीनों सह प्रभारी एसए संपत कुमार, जरिता लैतफलांग, विजय जांगिड़, पूर्व मंत्री गुरू रूद्रकुमार, पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, पूर्व मंत्री धनेन्द्र साहू, पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा, एआइसीसी सचिव राजेन्द्र तिवारी, एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष नीरज पाण्डेय, कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष अरूण ताम्रकार उपस्थित थे।

विधानसभा चुनाव में मांगी थी टिकट

युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने इससे पहले 2018 और 2023 के विधानसभा चुनावों में भी रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट से टिकट मांगी थी। युवा चेहरा, ब्राह्मण समाज के वोट बैंक को साधने के लिए पार्टी इन्हें टिकट दे सकती है। 2019 के लोकसभा चुनाव में रायपुर सीट के लिए भाजपा से सुनील सोनी और कांग्रेस से प्रमोद दुबे आमने सामने थे। प्रमोद दुबे महापौर, पार्षद रह चुके हैं। वर्तमान में निगम के सभापति पद पर हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button