Bomb Threat: दिल्ली से लंदन जा रही Vistara की फ्लाइट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, फ्रैंकफर्ट में इमरजैंसी लैंडिग

दिल्ली से लंदन जा रही विस्तारा की फ्लाइट UK17 को बम की धमकी मिलने पर फ्रैंकफर्ट में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। हाल ही में 40 उड़ानों को इसी तरह की धमकियां मिली हैं, लेकिन सभी अफवाह निकलीं। शुक्रवार को अकासा एयर की फ्लाइट क्यूपी 1366 को भी धमकी मिली थी।

HighLights

  1. यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इमरजेंसी लैंडिंग।
  2. सुरक्षा एजेंसियां फ्लाइट की अनिवार्य जांच कर रही हैं।
  3. अकासा एयर की फ्लाइट क्यूपी 1366 को भी धमकी मिली।

एजेंसी, नई दिल्ली। पिछले कुछ दिनों से विमानों को बम से उड़ाने की धमकियां मिल रही हैं। शुक्रवार को दिल्ली से लंदन जा रही विस्तारा की फ्लाइट (UK17) को बम से उड़ाने की धमकी मिली। उसके बाद फ्लाइट को फ्रैंकफर्ट में लैंड करा दिया गया है।

शनिवार सुबह विस्टारा के प्रवक्ता ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि बम की धमकी मिलने के बाद यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फ्लाइट की फ्रैंकफर्ट हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिग कराई गई। फ्लाइट की अनिवार्य रूप से जांच की जा रही है। सुरक्षा एजेंसियों की जांच के बाद फ्लाइट लंदन के लिए उड़ान भरेगी।

अकासा एयर की भी एक फ्लाइट को मिली थी धमकी

अकासा एयर ने जानकारी दी कि इससे पहले शुक्रवार को बेंगलुरु से मुंबई के लिए फ्लाइट क्यूपी 1366 ने उड़ान भरी थी, तब उसको इसी तरह से बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। अगर, पिछले कुछ दिनों की बात करें तो अब तक 40 इस तरह की धमकियां मिल चुकी हैं, लेकिन सभी अफवाह ही निकली हैं।

भारत सरकार घटनाओं को रोकने पर कर रही काम

नागरिक उड्डयन मंत्रालय एयरलाइनों को मिल रही झूठी धमकियों को लेकर बहुत संवेदनशील है। वह इन घटनाओं को रोकने के लिए सख्त उठाने की योजना पर काम कर रहे हैं।

फ्लाइट्स में बम की अफवाह पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री

हाल ही में कई फ्लाइट्स में बम की अफवाह वाली कॉल पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने कहा कि इस पर कार्रवाई की जा रही है। हम किसी भी तरह की साजिश पर टिप्पणी नहीं कर सकते हैं, लेकिन ये कॉल कुछ लोगों से आ रही हैं। यह नाबालिग और शरारती लोगों की साजिश है। ये सभी छोटी और अलग-अलग घटनाएं हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button